सात मोड पर स्पोर्ट इवेंट के लिए बागेश्वर से देहरादून जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त, बस में सवार थे 45 बच्चे

रिपोर्ट _ कृष्णा रावत
ऋषिकेश, सात मोड पर देर रात बस दुर्घटना ग्रस्त, बागेश्वर से देहरादून जा रही थी स्कूली बच्चों की बस, देहरादून मार्ग सात मोड के पास खिलाड़ियों की बस दुर्घटना ग्रस्त हो गई, जिसमे 45 छात्राएं सवार थी, जिनको सूचना पर sdrf ने रेस्क्यू कर निकला बच्चों का यह ग्रुप स्पोर्ट इवेंट में शामिल होने बागेश्वर से देहरादून स्पोर्ट कॉलेज जा रही थी।
SDRF इंस्पेक्टर कविन्द्र सजवाण के मुताबिक, बस में सभी स्कूल के बच्चे थे जो बागेश्वर जिले से महाराणा प्रताप स्पोर्से कॉलेज जा रहे थे. बस एक बालिका का पैर आगे बोनट के पास फंस गया था. जिसे एस डी आर एफ टीम ढाल वाला द्वारा बालिका का पैर सकुशल निकाला गया. बालिका को एम्बुलेंस से हॉस्पिटल भिजवा दिया गया है. घायल छात्रा का नाम, नैन्सी टाकुली पुत्री जीवन सिंह ,कपकोटजिला बागेश्वर , उम्र 16 साल है. बस में 45 सवार थे.. जो घायल हैं जिन्हें हलकी चोटें आयी हैं सभी को ऋषिकेश स्थित सरकारी हॉस्पिटल लाया गया है. खबर लिखे जाने तक प्राथमिक उपचार के बाद सभी को महाराणा प्रताप स्टेडियम देहरादून भेजा।
बच्चों को हल्की फुल्की चोट लगी है प्राथमिक उपचार के बाद सूचना पर स्पोर्ट कॉलेज की बस बच्चों को लेने पहुंच गई थी