उत्तराखंडऋषिकेशएक्सक्लूसिवदेहरादून

ऋषिकेश में बसंत उत्सव की तैयारी शुरू भरत मंदिर परिसर में बैठक

रिपोर्ट _कृष्णा रावत डोभाल

ऋषिकेश, ऋषिकेश का बसंत उत्सव अपनी एक अलग पहचान के कारण जाना जाता है, जिसमें उत्तराखंड के पहाड़ से जनता शिरकत करती हैं, बसंत उत्सव की तैयारी शुरू हो गई है।

बसंत उत्सव की प्रथम बैठक में हृषिकेश बसंत उत्सव समिति के द्वारा श्री हर्षवर्धन शर्मा जी को सर्वसम्मति से संरक्षक और पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष दीप शर्मा को संयोजक तथा वरुण शर्मा को सहसंयोजक नियुक्त किया गया। इस अवसर पर मेला संयोजक दीप शर्मा ने बताया कि बसंत उत्सव 30 जनवरी से 4 फरवरी तक चलेगा।

30 जनवरी 2024 को ध्वजारोहण के साथ प्रातः 7:00 बजे बसंत उत्सव का आगाज होगा ,8:00 बजे स्वर्गीय रामबाबू गोयल स्मृति साइकिल दौड़ और 11:00 से विद्यालय छात्र-छात्राओं के सांस्कृतिक कार्यक्रम और संस्कृत विद्यालयों के खेलकूद की प्रतियोगिता चलेगी ।

31 दिसंबर 2024 को 11:00 बजे मटकी फोड़ प्रतियोगिता और शाम 6:00 बजे गढ़वाली सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा ,

1 फरवरी 2025 को स्वर्गीय महंत अशोक प्रपन्नाचार्य जी महाराज की स्मृति में रक्तदान शिविर का आयोजन प्रातः 9:30 से शुरू होगा और 11:00 कला प्रतियोगिता तथा शाम 6:00 बजे भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा ।

2 फरवरी 2025 को हर ऋषिकेश नारायण भारत जी महाराज की शोभायात्रा 1:00 बजे नगर भ्रमण के लिए निकलते हुए सभी भक्तजनों को आशीर्वाद देगी और दोपहर 3:30 बजे बेबी शो का आयोजन किया जाएगा ।

3 फरवरी 2025 को दंगल प्रतियोगिता का उद्घाटन 2:00 बजे दोपहर और 4 फरवरी 2025 को दंगल समापन के साथ बसंत उत्सव मेले का समापन किया जाएगा ।

इस अवसर पर महंत वत्सल प्रपन्नाचार्य जी महाराज ,विनय उनियाल ,निवर्तमान मेयर अनीता ममगई , जयेंद्र रमोला, रवि प्रपन्नाचार्य, राकेश सिंह एडवोकेट, रामकृपाल गौतम ,प्रधानाचार्य मेजर गोविंद सिंह रावत ,राजेंद्र बिष्ट ,उषा रावत ,राधा रमोला, सुरेंद्र दत्त भट्ट ,दिवाकर भानु प्रताप सिंह रावत, मदन मोहन शर्मा ,ओम प्रकाश शर्मा ,अशोक अग्रवाल ,राहुल शर्मा ,मंजू बडोला ,राम प्रसाद भारद्वाज, धीरज चतरथ,विनय मनमीत, विमला रावत, रीना शर्मा ,चेतन शर्मा ,अरविंद जैन ,मनोरंजन देवरानी ,अतुल जैन ,यमुना प्रसाद त्रिपाठी, जितेंद्र बिष्ट, लेफ्टिनेंट लखविंदर सिंह ,दीपक भारद्वाज ,विवेक शर्मा, प्रवीन रावत ,रंजन अंथवाल आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button