सावधान हलवाई , पुताई वाले के भेष में घूम रहे शातिर चोर,दिन में घरों की रेकी कर रात में लगाते हैं सेंध ,पश्चमी उत्तर प्रदेश के शातिर नकबजन गिरफ्त में
रिपोर्ट _कृष्णा रावत डोभाल
ऋषिकेश ,ऋषिकेश कोतवाली क्षेत्र में हुई चोरी की 4 अलग- अलग घटनाओं का खुलासा करते हुये ऋषिकेश पुलिस ने 3 शातिर नकबजनों को किया गिरफ्तार किया जिनके कब्जे से घटनाओं में चोरी की गयी ज्वैलरी, नगदी तथा अवैध अस्लाह 01 अवैध पिस्टल 32 बोर, 02 जिन्दा कारतूस तथा 02 अवैध चाकू हुये बरामद।गिरोह के सदस्य हलवाई व रंगाई पुताई का करते थे काम, काम के दौरान बन्द घरों की रैकी कर देते थे नकबजनी की घटनाओं को अंजाम देते थे,गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध उत्तर प्रदेश, उत्तराखण्ड के विभिन्न जनपदों में चोरी नकबजनी व अन्य संगीत अपराधों के दर्जनों अभियोग है पंजीकृत।
एसपी देहात जया बलूनी ने बताया कि पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि वे लोग हलवाई व रंगाई पुताई का काम करते हैं तथा काम के कारण अक्सर ऋषिकेश, देहरादून व हरिद्वार आते रहते हैं, काम के दौरान अभियुक्तों द्वारा बन्द घरों की रैकी की जाती है तथा रैकी के उपरान्त मौका मिलते ही चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जाता है। पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा आईडीपीएल क्षेत्र में चार अलग अलग घरों में चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जाना बताया गया जिसमें अभियुक्तों के साथ उनका एक अन्य साथी भी सामिल था। गिरफ्तार तीनों अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी है जो हलवाई तथा रंगाई पुताई के काम के बहाने बन्द घरों की रैकी कर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते है अभियुक्तों के विरूद्ध उत्तराखण्ड/उत्तर प्रदेश के कई जनपदों में चोरी, नकबजनी, आर्म्स एक्ट, गैंगस्टर एक्ट सहित अन्य संगीन अपराधों के दर्जनों अभियोग पंजीकृत है। अभियुक्तों के साथ घटना में शामिल एक अन्य अभियुक्त मोहित कुमार पुत्र विजय सिंह की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमें प्रयासरत है।