शादी समारोह से निकलते हुए हुआ बड़ा हादसा _: ट्रक ने यूकेडी के अध्यक्ष त्रिवेंद्र सिंह पवार सहित एक रौंदा, दो की मौत
ऋषिकेश _ रविवार रात इंद्रमणि बड़ौनी चौक के पास सीमेंट से भरे एक बेकाबू ट्रक ने कईटी गाड़ियों को टक्कर मार दी। हादसे में उत्तराखंड क्रांति दल के पूर्व अध्यक्ष त्रिवेंद्र सिंह पंवार समेत एक अन्य व्यक्ति की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, हादसा रात करीब 11 बजे के आसपास हुआ। दुर्घटना एक वेडिंग हॉल के पास हुई। पुलिस के अनुसार, हादसे में शेरगढ़ डोईवाला निवासी 32 साल के गुरजीत सिंह की दुर्घटना स्थल पर ही मौत हो गई जबकि गंभीर तौर पर घायल, उत्तराखंड क्रांति दल के पूर्व अध्यक्ष त्रिवेंद्र सिंह पंवार को एम्स में मृत घोषित कर दिया गया। घटना में कुछ अन्य लोग भी घायल हुए हैं।