चमोली में मुस्लिम समुदाय पर ओवैसी ने लिया आड़े हाथ, किया x पर ट्वीट

रिपोर्ट _ कृष्णा रावत डोभाल
देहरादून, उत्तराखंड में भी असदुद्दीन ओवैसी की नजर है ताजा मसाला चमोली जिले का है, जहां डेमोग्राफी चेंज के बाद लगातार बढ़ते अपराध को लेकर स्थानीय लोगों मुखर है, जिस पर ओवैसी ने सरकार को आड़े हाथों लिया है …
ओवैसी ने एक्स पर लिखा कि समान नागरिक संहिता का कानून बनाने वाले उत्तराखंड में क्या मुसलमानों को समानता से जीने का अधिकार नहीं है।
गौरतलब है कि स्थानीय लोगों द्वारा चमोली मे 15 मुस्लिम परिवारों को 31 दिसंबर तक गांव खाली करने का अल्टीमेटम दिया गया है। जनपद में बढ़ती अपराधिक घटनाओं से स्थानीय जनता में समुदाय विशेष के खिलाफ नाराजगी है। जिसके चलते उन्हें गांव खाली करने का अल्टीमेटम दिया गया है। इसको लेकर असदुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट किया है।
ओवैसी ने कहा मुसलमानों को भारत में अछूत बना दिया गया है। उत्तराखण्ड के चमोली में 15 मुसलमान परिवारों का सामूहिक बहिष्कार किया जा रहा है। चमोली के व्यापारियों ने धमकी दी है के 31 दिसंबर तक मुसलमानों को चमोली छोड़ देना होगा। अगर मकान मालिक मुसलमानों को घर देंगे तो ₹10,000 का जुर्माना देना होगा। ये वही उत्तराखण्ड है जहां की सरकार समानता के नाम पर यूनिफार्म सिविल कोड लागू कर रही है। क्या चमोली के मुसलमानों को समानता और सम्मान से जीने का हक़ नहीं है? मोदी अरब शेखों से गले मिल सकते हैं तो चमोली के मुसलमानों को भी गले लगा सकते हैं। आख़िरकार मोदी भारत के प्रधान मंत्री हैं, सऊदी या दुबई के तो नहीं।