20 नवंबर को उपचुनाव , इस बार बद्रीनाथ और अयोध्या जैसी स्थिति नहीं चाहती बीजेपी केदारनाथ में झोंकी पूरी ताकत

रिपोर्ट _कृष्णा रावत डोभाल
केदारनाथ/दिल्ली, उत्तराखंड की एक विधानसभा सीट केदारनाथ पर आने वाले 20 नवंबर को उपचुनाव होने वाला है जिसे लेकर बद्रीनाथ और अयोध्या जैसी चूक बीजेपी कतई नहीं करना चाहती है.लोकसभा चुनाव में अयोध्या को बीजेपी हार गई, अयोध्या सीट पर बीजेपी भरपूर मत तो नहीं जुटा पाई लेकिन बड़े धार्मिक स्थल केदारनाथ को लेकर बीजेपी किसी तरह से ढील नही बरतना चाहती है।
एक नज़र __
20 नवंबर को केदारनाथ में मतदान.
23 नवंबर को मतगणना.
22 से 29 अक्टूबर तक होंगे नामांकन.30 अक्टूबर को होगी स्क्रुटनी.
4 नवम्बर तक नाम वापसी .
चुनाव की घोषणा से पहले सरकार द्वारा 1389.75 लाख की धनराशि की मंजूरी दी गई है, क्योंकि मुद्दा विकास को लेकर है,मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस को विकास कार्यों को लेकर हमला करने का मौका ना मिले। यही कारण है कि उपचुनाव की घोषणा से पहले ही उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने इस सीट का मोर्चा खुद ही संभाल लिया है। केदारघाटी में अलग अलग तरह के विकास कार्यों के लिए शासन ने 1389.75 लाख की धनराशि को मंजूर कर दिया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों पर ही केदारघाटी में तरह तरह के कामों को संपन्न कराने के लिए शासन द्वारा 1389.75 लाख की धनराशि की मंजूरी दी गई है।
गौर तलब है कि अभी तक केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र के लिए 28 विकास कार्यों से जुड़े 25 करोड़ रुपये से अधिक धनराशि को शासन ने मंजूरी दे दी है।