कांग्रेस ने दिखाई उप चुनाव में अपनी ताकत
हरिद्वार की मंगलौर सीट पर काजी निजामुद्दीन 449 वोट से जीते, बद्रीनाथ में जीत के करीब कांटे की टक्कर
रिपोर्ट _कृष्णा रावत डोभाल
देहरादून, कांग्रेस ने दिखाई उप चुनाव में अपनी ताकत _ हरिद्वार की मंगलौर सीट पर काजी निजामुद्दीन 449 वोट से जीते, बद्रीनाथ में जीत के करीब कांटे की टक्कर
देहरादून, मंगलौर उप चुनाव में कांग्रेस के काजी निजामुद्दीन ने बाजी मार ली है। उन्होंने भाजपा के करतार सिंह भड़ाना को 449 वोटों से हरा दिया।
काजी को 31710 व भड़ाना को 31261 वोट मिले। जबकि बसपा केउबेर्दुर रहमान को 19552 वोटों से संतोष करना पड़ा।
उत्तराखंड की दो विधानसभा सीटों बद्रीनाथ और मंगलौर पर हुए उपचुनाव में शुरुआत से ही कांग्रेस प्रत्याशियों ने बढ़त बनाये रखी और भाजपा उम्मीदवारों की धड़कने भी बढ़ती रही थी । सभी राउंड कांग्रेस के लिए अच्छा रहा है. मंगलौर में कांग्रेस के काजी निजामुद्दीन ने शुरूआती सभी राउंड अपने नाम किये और वहीँ बद्रीनाथ में भी कांग्रेस उम्मीदवार लखपत बुटोला सभी राउंड में आगे रहे.आपको बता दें कि दोनों सीटों पर मंगलौर में 10 और बद्रीनाथ में 4 उम्मीदवार मैदान में उतारे थे।