रिपोर्ट _ कृष्णा रावत डोभाल
देहरादून, उत्तराखंड विधानसभा की दो खाली सीटों पर आज मतदान होने जा रहा हालांकि पहाड और मैदान में मौसम अपना रंग दिखा रहा है, जिस से मतदान को कराना प्रशासन के लिए भी चुनौती भरा है , ऐसे में सबसे ज्यादा परेशानी मतदाता को पोलिंग बूथ तक पहुंचना है।
एक नजर चमोली जिले की बद्रीनाथ सीट के उप चुनाव पर….
बदरीनाथ विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान आज
8 बजे शुरू होगा मतदान, सभी तैयारियां पूरी
210 पोलिंग बूथ पर 1 लाख 2 हजार 145 मतदाता करेंगे प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला
उपचुनाव में भाजपा और कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर
13 जुलाई को आयेंगे विधानसभा उपचुनाव के परिणाम।
एक नजर हरिद्वार विधानसभा की मंगलौर सीट के उप चुनाव पर…
मंगलौर उप चुनाव आज
8 बजे से शुरू होगा मतदानपुलिस और प्रशासन ने की तैयारी पूरी
1 लाख 19 हजार मतदाता करेंगे वोट
शाम 6बजे तक चलेगा मतदानमंगलौर विधानभा के 132 बूथों पर होगा मतदान
संवेदनशील,अति संवेदनशील इलाकों पर पुलिस की रहेगी खास नजर