Blog

“बिल लाओ, ईनाम पाओ“ स्कीम के विजेताओं को ऋषिकेश में मिलेंगे पुरस्कार

इस योजनाओं के द्वारा राज्य में GST के प्रति जागरूकता को बढ़ाने में मिली बड़ी मदद

 

रिपोर्ट _कृष्णा रावत डोभाल

ऋषिकेश , राज्य कर विभाग, उत्तराखण्ड द्वारा “बिल लाओ, ईनाम पाओ“ (BLIP) योजना के अन्तर्गत प्रत्येक माह ईनामों की घोषणा की जाती है, जिसमें लकी ड्रा के माध्यम से विजेताओं को चयनित करते हुए मोबाईल फोन, स्मार्ट वॉच व ईयर पॉड के ईनाम घोषित किये जाते हैं। योजना के अन्तर्गत लकी ड्रा में माह दिसम्बर 2023, जनवरी 2024 एवं माह फरवरी 2024 के विजेताओं को  वित्त मंत्री प्रेम चन्द अग्रवाल  दिनांक 14 जून  राज्य कर कार्यालय भवन ऋषिकेश में पुरस्कार वितरण समारोह में शिरकत करेंगे।

गौरतलब है कि इस योजनाओं के द्वारा राज्य में GST के प्रति जागरूकता को बढ़ाने में बड़ी मदद मिली है और राज्य की जनता ने इस स्कीम का फायदा उठा कर कर विभाग के खाते में बड़ी उपलब्धि दर्ज की है।

Related Articles

Back to top button