रिपोर्ट _कृष्णा रावत डोभाल
ब्रेकिंग
ऋषिकेश, गंगा में नहाते हुए दिल्ली का युवक डूबाचार दोस्तो के साथ आया था ऋषिकेश घूमने
एसडीआरएफ ने शुरू किया रेस्क्यू ऑपरेशन
लक्ष्मण झूला के बांबे घाट पर हुआ हादसा
ऋषिकेश में विकेंड की छुट्टी हादसों को लेकर आती है ऋषिकेश आने वाले पर्यटक गंगा में नहाने के लिए खतरनाक घाटों पर गंगा में उतर कर अपनी जान जोखिम में डाल देते है, कुछ अच्छी किस्मत वाले बचा लिए जाते हैं और कुछ गंगा में समा कर घर वालो पर दुखो का पहाड़ छोड़ जाते है, आज भी 4 दोस्तो संग दिल्ली से आए युवक अर्चित कपूर को जान गवानी पड़ी, हालाकि यहां के खतरनाक गंगा तटो पर प्रशासन पुलिस की तैनाती कर दी है, लेकिन पर्यटक हमेशा ही नियम कायदों को दर किनारे कर अपनी जान जोखिम में डाल देते है, जिस से जल पुलिस और एसडीआरएफ को भी रेस्क्यू करने में दिक्कत आती है, पहाड़ दस्तक की अपील है सभी पर्यटकों से केवल नहाने के लिए सुरक्षित गंगा घाटों का प्रयोग करे, गंगा को मौज मस्ती का साधन ना माने, गंगा का बहाव और गहराई कभी भी जान के लिए जोखिम बन सकता है, पुलिस द्वारा लगाए साइन बोर्ड और निर्देशों का पालन करे, अपनी जान और यात्रा को सुरक्षित बनाए।