उत्तराखंडऋषिकेशएक्सक्लूसिवक्राइमदेहरादूनलेटेस्ट खबरें
एम्स अस्पताल में सिंघम स्टाइल पर पहली बार बोले पुलिस कप्तान
आखिर क्यों निकाला आरोपी को एग्जिट रैंप से
रिपोर्ट _कृष्णा रावत डोभाल
एम्स अस्पताल में सिंघम स्टाइल पर पहली बार बोले पुलिस कप्तान, विशेष स्थिति को ध्यान में रखते हुए एम्स प्रशासन की मदद से एग्जिट रैंप का प्रयोग किया स्थिति तनाव पूर्ण थी

ऋषिकेश एम्स में पुलिस कारवाही को लेकर एम्स प्रशासन और पुलिस पर सवाल उठने लगे है । आखिर इस पूरे प्रकरण में देहरादून पुलिस ने अपना पक्ष रखा आखिर क्यों इमरजेंसी वार्ड से पुलिस को गाड़ी निकलनी पड़ी, देहरादून के एसएसपी अजय कुमार ने बताया कि एम्स प्रशासन ने पुलिस को इसकी सूचना दी और बताया कि स्तिति तनाव पूर्ण है आरोपी नर्सिंग अधिकारी साइकिक वार्ड में है पुलिस ने तत्काल विशेष परिस्थितियों को देखते हुए एम्स प्रशासन की मदद से एग्जिट राम का प्रयोग करते हुए आरोपी को सुरक्षित निकाला, जब भीड़ में पुलिस की गाड़ी को घेर लिया तब एम्स प्रशासन ने एग्जिट का यह रास्ता बताया , संभावितदुर्घटना से बचाने के लिए सुरक्षा अधिकारी के सुझाव पर यह रास्ता प्रयोग में लाया गया।
गौरतलब है कि एम्स ऋषिकेश के सर्जरी विभाग में तैनात एक महिला चिकित्सक के साथ आपरेशन के दौरान एक पुरुष नर्सिंग आफिसर सतीश कुमार ने छेड़खानी कर दी। जानकारी मिलने पर जूनियर और सीनियर डाक्टरों ने मंगलवार की दोपहर ऑफिस के सामने जमकर हंगामा काट दिया , जिस से आरोपी नर्सिंग अधिकारी को सुरक्षित निकालने के लिए पुलिस ने इमरजेंसी इंट्रेस गेट से गाड़ी निकाली जन्हा पर कुछ मरीज लेटे हुए थे,जिस पर सवाल उठने लगे है ।