शुरू हुए चारधाम यात्रा के लिए ऑफलाइन बायोमेट्रिक रजिस्ट्रेशन
जबदस्त उत्साह पहले दिन लड़खड़ाई व्यवस्थाएं,सुबह 5 बजे से शुरू हो गई थी लंबी कतारेंऋषिकेश में 8 और हरिद्वार में खुले 3 काउंटर
रिपोर्ट _कृष्णा रावत डोभाल
ऋषिकेश , 2024 की चार धाम यात्रा का काउंट डाउन शुरू हो गया है , 9 मई को ऋषिकेश से चार धाम यात्रा का शुभारंभ होने जा रहा है, चार धाम यात्रा के लिए 150 बसों पहला यात्रियों का जत्था ऋषिकेश से रवाना होगा ।
ऑनलाइन के बाद अब ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन की भी व्यवस्था की गई है ऋषिकेश के ट्रांजिट कैंप में देशभर से आने वाले यात्रियों के बायोमेट्रिक रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं।पहले ही दिन चारधाम यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह नजर आया। ऋषिकेश में पंजीकरण के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। गौरतलब है कि चारधाम यात्रा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण पूर्व में ही खोल दिए गए थे। अब तक 20 लाख से अधिक तीर्थयात्री चारधाम यात्रा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण करा चुके हैं।
प्रत्येक धाम के लिए प्रतिदिन ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन की सीमा ऋषिकेश में एक हजार और हरिद्वार में 500 निर्धारित की गयी है।
तीर्थ यात्री यात्रा के लिए पंजीकरण काउन्टरों पर अधिकतम तीन दिन के लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं
इसके लिए ऋषिकेश में 8 और हरिद्वार में 3 काउंटर बनाए गए है। जिसमें ऋषिकेश में सुबह पांच बजे से रात दस बजे तक व हरिद्वार में सुबह सात बजे से सांय सात बजे तक पंजीकरण किए जाऐंगे। इन काउंटरों पर बदरीनाथ, केदारनाथ, यमुनोत्री और गंगोत्री धाम के लिए आफलाइन पंजीकरण की व्यवस्था होगी।