उत्तराखंडऋषिकेशक्राइमदेहरादूनलेटेस्ट कवरेज

सुबह मिले लड़की के शव की हुए पहचान

बापू ग्राम ऋषिकेश की है युवती, पिता पुलिस में अधिकारी, लड़की के एक दोस्त ने चीला नहर में लगाई छलांग, एसडीआरएफ कर रही है तलाश, जल्द होगा खुलासा

 

रिपोर्ट _ कृष्णा रावत डोभाल

ऋषिकेश, सुबह किसी ने पुलिस को सूचना दी तीन पुलिया के नीचे एक युवती का शव मिला है. रायवाला पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया. पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह भी मौके पर पहुंच कर जल्द मामले की तह तक पहुंचने की बात करी है । मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने शव की पहचान कर ली, युवती ऋषिकेश के बापू ग्राम की बताई जा रही है।

आज सुबह तीन पानी फ्लाईओवर के पास मिले युवती के शव की पहचान पुलिस ने 20 बीघा गली नंबर 3 ऋषिकेश निवासी उप निरीक्षक शिव प्रसाद डबराल की 22 वर्षीय आरती के रुप में की। उप निरीक्षक शिव प्रसाद डबराल काफी समय तक ऋषिकेश कोतवाली में तैनात थे। आरती की चार बहनें और एक छोटा भाई है। आरती बीच की बताई जा रही है। पुलिस सूत्रों के अनुसार युवती का एक दोस्त था जिसने देर रात चीला नहर छलांग लागा दी है। हालाँकि पुलिस अभी कड़ियों को जोड़ रही है. वहीं पुलिस कप्तान अजय सिंह घटनास्थल पर पहुंचे हैं। उन्होंने पुलिस को घटना के जल्द खुलाशा करने के निर्देश दिए है। परिजनों का कहना है कि आरती देर सांय को दोस्तों के साथ जाने की बात कह कर गई थी। पर वह घर नहीं लौटी। सोमवार सुबह को तीन पानी के पास उसके शव मिलने की सूचना मिली। वहीं जिस दोस्त ने चीला नाहर में छलांग लगाई है उसकी खोजबीन के लिए नहर में एसडीआरएफ की टीम का सर्चिंग अभियान जारी है।

Related Articles

Back to top button