बनिया हू सबका हिसाब लूगा और अपना दूंगा _अमित शाह
कोटद्वार में अमित शाह की जनसभा, भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी के समर्थन में की वोट की अपील
रिपोर्ट _कृष्णा रावत डोभाल
कोटद्वार, लोकसभा चुनाव के प्रचार का अंतिम चरण है ऐसे में भाजपा ने लगातार चुनावी प्रचार में अपने सितारों को उत्तराखंड की जमी पर उतार दिया, इसी क्रम में
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पौड़ी जिले को कोटद्वार पहुंचे, जहां उन्होंने गढ़वाल लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी अनिल बलूनी के लिए जनता से समर्थन मांगा. इसके साथ ही उन्होंने विपक्षी दलों पर भी जमकर निशाना साधा।
अमित शाह ने अपने संबोधन की शुरुआत राममंदिर पर बोलने से कि अमित शाह ने कहा कि 500 साल के बाद रामलला अपना जन्मदिन टेंट की जगह भव्य मंदिर में मनाने वाले हैं , सभी के लिए ये हर्ष और आनंद की बात है कि हमने अपने जीवन काल में राममंदिर का प्राण प्रतिष्ठा देखा है।
अमित शाह ने कहा कि, 70 साल से कांग्रेस ने राम मंदिर का जो मुद्दा लटका रखा था, उस पर मोदी सरकार के पांच साल के कार्यकाल में फैसला भी आ गया, भूमि पूजन भी हुआ और प्राण प्रतिष्ठा भी हो गई।
अमित शाह ने उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी की जमकर तारीफ भी की. शाह ने कहा कि भारत में सबसे पहले यूसीसी (यूनिफॉर्म सिविल कोड) लाने का काम उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने किया. इसी तर्ज पर पीएम मोदी ने पूरे देश में यूसीसी लाने के लिए संकल्प पत्र में बात की है।
अमित शाह ने कहा वैसे तो उत्तराखंड की आबादी बहुत कम है, लेकिन सेना में हर चौथा व्यक्ति मां भारती की सेवा के लिए उत्तराखंड से ही जाता है. उन्होंने कहा कि, इंदिरा गांधी ने प्रधानमंत्री रहते हुए जवानों से वादा किया था कि सैनिकों को वन रैंक वन पेंशन दिया जाएगा, लेकिन 40 सालों तक कांग्रेस ने इसे लटकाए रखा, लेकिन 2014 में बीजेपी के सत्ता में आने के बाद पीएम मोदी ने वन रैंक वन पेंशन का वादा निभाया।
लेकिन मोदी सरकार ने जो ठाना वो किया है। मोदी सरकार ने कई कड़े फैसले लिए। धारा 370 हटाई, तीन तलाक को लेक भी बड़ा फैसला लिया।
कोटद्वार भाबर के दुर्गापुर में उन्होंने अपने संबोधन में कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने आज तक हिसाब नहीं दिया लेकिन मैं बनिया हूं सबका हिसाब दूंगा अपना भी 10 सालों का हिसाब दूंगा और उनका भी।
देश में जितनी भी योजनाएं प्रधानमंत्री मोदी द्वारा लाई गई हैं उनमें उत्तराखंड नंबर वन पर है। सीएम धामी ने मोदी की योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाया। उन्होंने बताया कि वन रैंक वन पेंशन को बीजेपी ने पूरा किया। उत्तराखंड से पलायन रोकने के लिए वाइब्रेंट योजना लाई गई। आज उत्तराखंड के घरों में नल से जल पहुंच रहा है। लोगों को उज्जवला योजना का लाभ मिला है।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि
“जन-जन का मिल रहा आशीर्वाद अपार…
उत्तराखण्ड चुनेगा फिर मोदी सरकार !”
आदरणीय केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह जी की गरिमामयी उपस्थिति में
प्रधानमंत्री जी के कुशल नेतृत्व में डबल इंजन सरकार ने उत्तराखण्ड के विकास को प्राथमिकता देने का कार्य किया है। मोदी जी की गारंटी से देवभूमि का जन-जन लाभान्वित हुआ है।
मुझे पूर्ण विश्वास है कि देवभूमि की राष्ट्रवादी जनता परिवारवाद और भ्रष्टाचारियों को संरक्षण देने वाले इंडी गठबंधन के लोगों को सबक सिखाते हुए 19 अप्रैल के दिन कमल का बटन दबाकर भाजपा की प्रचंड विजय सुनिश्चित करेगी।