उत्तराखंडदेहरादूनपिथौरागढ़राजनीति

दूरस्थ पैदल मार्ग के लिए पोलिंग पार्टियां का सफर शुरू

पहले चरण के चुनाव के लिए दूरस्थ क्षेत्रों के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना

 

रिपोर्ट _कृष्णा रावत डोभाल

उत्तराखंड में हो रहे लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण के मतदान को लेकर आज पोलिंग पार्टियों मतदान स्थल के लिए रवाना हो गई है उत्तरकाशी जनपद से आ रही खबरों के अनुसार। लोक सभा सामान्य निर्वाचन के लिए जिले में मतदान टोलियों के प्रस्थान की सिलसिला आज से शुरू हो गया है। उत्तरकाशी जिले के पुरोला विधानसभा क्षेत्र के पी-थ्री श्रेणी के 11 दूरस्थ मतदान केन्द्रों के लिए रवाना किया जा रहा है इसके साथ ही एक रिजर्व पोलिंग पार्टी को भी आज भेजा जा रहा है।

वहीं अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ लोकसभा सीट में सबसे दूरी पर बने कनार मतदान केंद्र के लिए पोलिंग पार्टी रवाना हो गई है। कनार धारचूला विधानसभा क्षेत्र का हिस्सा है। यहाँ तक पहुँचने के लिए अभी भी पोलिंग पार्टियों को 18 किलोमीटर का पैदल सफर तय करना होता है। निर्वाचन आयोग ने कनार के लिए 2 पोलिंग पार्टियों को भेजा है। दोनों पार्टियों में सुरक्षा कर्मी सहित कुल 20 लोग मौजूद हैं। कनार मतदान केंद्र में कुल 5 सौ 57 मतदाता हैं। कनार को पोलिंग पार्टी पिथौरागढ़ मुख्यालय से 80 किलोमीटर का सफर गाड़ी से तय करेगी।

 

 

Related Articles

Back to top button