उत्तराखंडक्राइमदेहरादूनलेटेस्ट कवरेज
ISIS एजेंट का देहरादून कनेक्शन
असम में पकड़े गए ISIS एजेंट का देहरादून कनेक्शन , आईएसआईएस का एजेंट हारिस फारुकी रहने वाला है देहरादून का
रिपोर्ट _कृष्णा रावत डोभाल
देहरादून , आतंकी संगठन आईएसआईएस के इंडिया हेड हारिस फारूकी को असम की स्पेशल टास्क फोर्स ने असम के ढुबरी जिले से गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी उस वक्त की गई जब वह बांग्लादेश की सीमा से भारत में दाखिल हो रहा था।
आईएसआईएस के एजेंट हासिम फ़ारूक़ी का राजधानी देहरादून से कनेक्शन निकल है। वह यहाँ के रहने वाले एक यूनानी हकीम का बेटा बताया जा रहा है। हालाँकि, स्थानीय इंटेलिजेंस और पुलिस के अनुसार वह बीते दस साल से देहरादून नहीं आया है। केंद्रीय एजेंसी कई बार उसके बारे में जानकारी करने देहरादून आ चुकी हैं। बताया जा रहा है कि उसका पिता भी कई दिनों से ग़ायब है। जिनकी तलाश केंद्रीय एजेंसी भी कर रही है।