नशे के तार दून के शिक्षण संस्थानों से लेकर फैमस जगहों तक
स्कूलों और इंडस्ट्रियल एरिया तक नशे के सौदागर _31 लाख 40 हजार रुपये की अवैध स्मैक के साथ पेडलर गिरफ्तार
रिपोर्ट _कृष्णा रावत डोभाल
देहरादून , देहरादून जैसे-जैसे शिक्षा का हब बनता चला गया , वैसे वैसे महानगरों की लाइफ स्टाइल भी देहरादून में तेजी से फैलने लगी है, जिसकी गिरफत में तेजी के साथ छोटे शहरों का युवा फंसता जा रहा है, आज नशे के बड़े बड़े सौदागर देहरादून के नामी गिरामी स्कूल और इंस्टिट्यूट में नशे के तार बिछा रहे है, तो हो जाए सावधान अगर आपके बच्चे भी पढ़ाई के लिए देहरादून में है तो उन से लगातार संपर्क में रहे, दोस्तो के बारे में जाने और उनके लाइफ स्टाइल पर नजर रखे,, क्योंकि कई नशे के पेडलर स्टूडेंट के रूप में दून में जहर फैला रहे है, अब खबर विस्तार से…..
आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा अपने अपने क्षेत्र में नशा मादक पदार्थों की तस्करी तथा अवैध धन की रोकथाम हेतु प्रभावी चेकिंग करने का निर्देश दिया गया है।
थाना सेलाकुई पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत चलाये जा रहे सघन चैकिंग अभियान के दौरान 02 अभियुक्त को अवैध मादक पदार्थ स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया,
सेलाकुई से सघन चेकिंग के दौरान बरेली निवासी अभियुक्त फुरकान और मोहम्मद फरमान को 31 लाख 40 हजार कीमत की 104 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया।
वही पूछताछ में दोनों अभियुक्त ने बताया कि वह जल्दी पैसा कमाने के लालच में अवैध मादक पदार्थों की अलग-अलग स्थान पर तस्करी करते हैं उनके द्वारा इंडस्ट्रियल एरिया और शिक्षण संस्थानों को टारगेट किया जाता है जहां पर उन्हें मादक पदार्थों के मुंह मांगे दाम मिल जाते हैं।