उत्तराखंडऋषिकेशएक्सक्लूसिवटिहरीदुखददेहरादूनपौड़ी

आखिर कितने हादसों के बाद एक्शन लेगा प्रशासन

असुरक्षित गंगा घाटों पर बेपरवाह प्रशासन _गंगा में नहाते हुए युवक डूबा, एसडीआरएफ ने शुरू किया सर्चिंग अभियान , एसडीआरएफ के गोताखोर ने युवक को सर्च करके हॉस्पिटल भेजा 

 

रिपोर्ट _कृष्णा रावत डोभाल

ऋषिकेश_ ऋषिकेश के लक्ष्मण झूला क्षेत्र में गंगा में नहाते हुए एक युवक डूब गया है, जिसकी सूचना पर एसडीआरएफ ने मौके पर पहुंच कर युवक की तलाश में गंगा में सर्चिग अभियान शुरू किया है,
सूचना के मुताबिक 17 वर्षीय निखिल शाही पुत्र रमेश शाही निवासी गुमानीवाला ऋषिकेश  अपने अन्य 06 साथियों के साथ ध्रुव घाट लक्ष्मण झूला तपोवन पर गंगा जी किनारे नहा रहा था जो नहाते समय गंगा जी में बह गया है मौके पर स्थानीय पुलिस जल पुलिस व एसडीआरएफ मौजूद है  सर्चिंग अभियान चलाया कर डीप diver मातबर सिंह द्वारा द्वारा 15 से 20 फीट की गहराई से युवक को तलाश किया ,युवक को बाहर निकालकर तुरत ही हॉस्पिटल के लिए भेज दिया गया है ।

ऐसे में सवाल उठता  है कि आखिर असुरक्षित गंगा घाटों पर लगातार होते हादसे के बाद भी प्रशासन क्यों ठोस कदम नहीं उठाता, सिर्फ चेतावनी बोर्ड लगा कर हादसो को रोका जा सकता है जब आम लोग रोज ही इन असुरक्षित गंगा तटो पर रोज ही पहुंचते है । इनको सबक सिखाने के लिए स्थानीयप्रशासन को ठोस कदम उठाने होगे।

Related Articles

Back to top button