उत्तराखंड का किया नाम रोशन
स्पेशल ओलंपिक उत्तराखंड के खिलाड़ियों का राष्ट्रीय स्तर पर बोलबाला
रिपोर्ट _ कृष्णा रावत डोभाल
ऋषिकेश , हाल ही मे उत्तर प्रदेश के कानपुर में स्पेशल ओलंपिक भारत द्वारा पावरलिफ्टिंग की राष्ट्रीय चैंपियनशिप का आयोजन किया गया जिसमें देश भर के सभी राज्यों से दिग्गज दिग्गज खिलाड़ियों ने बढ़ चढ़कर प्रतिभा किया।
इस प्रतियोगिता में स्पेशल ओलंपिक भारत उत्तराखंड के तीन खिलाड़ी *पृथ्वी सिंह, विशेष वरुण, आदित्य गुरुवानी और एक कोच योगेश गुरुवानी ने भी प्रतिभागी किया।
तीनों खिलाड़ियों के दमखम और कोच की कुशल नीति द्वारा कानपुर में तीनों ने अपना झंडा गाड़ दिया।
तीनों खिलाड़ियों ने कुल मिलाकर चार गोल्ड दो सिल्वर और दो ब्रॉन्ज मेडल पर अपनी पकड़ हासिल की।
आपको बता दें की स्पेशल ओलंपिक भारत एक अंतरराष्ट्रीय संस्था है जो दिव्यांग खिलाड़ियों के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल आयोजित करती है इसी के निमित्त दिनांक 25 फरवरी से 29 फरवरी तक उत्तर प्रदेश के कानपुर में पावरलिफ्टिंग की राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमें तीनों खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया था।
उत्तराखंड के एरिया डायरेक्टर डीबीपीएस रावत ने बताया कि तीनों खिलाड़ी शुरू से ही अपने खेल के प्रति सजग थे, हमारे माध्यम से उन्हें एक प्लेटफार्म मिला जिसे उन्होंने भरपूर उपयोग किया है।
स्पेशल ओलंपिक भारत उत्तराखंड की उपाध्यक्ष शशि राणा ने बताया कि उन्हें बेहद खुशी होती है जब उनका कोई बच्चा इतना अच्छा परफॉर्म करता है, सन 90 से वह इन दिव्यांग बच्चों के लिए कार्य कर रही है लेकिन हर वर्ष जब कोई दिव्यांग बच्चा मुख्य धारा में जुड़ने के लिए अग्रसर होता है तो मानो उनके अंदर एक नई ऊर्जा भर जाती है और वह और ऊर्जा के साथ उन बच्चों के लिए कार्य करने के लिए तैयार रहती हैं, तीनों खिलाड़ियों को और कोच को बधाई देते हुए उन्होंने स्पेशल ओलंपिक उत्तराखंड की समस्त टीम को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की।
वही तीनों खिलाड़ियों के कोच योगेश गुरुवानी ने भी उनकी सराहना की है और कहा है कि तीनों में गजब का जज्बा है जिस प्रकार से उन्होंने कानपुर में प्रतिभाग किया है मुझे पूरी आशा है कि यह तीनों खिलाड़ी आने वाले समय में विश्व स्तरीय खेलों में प्रतिभाग करने के लिए तैयार हैं।