हरिद्वार के लिए 1,168 करोड़ की विकास योजनाओं की सौगात
हल्द्वानी के बनभूलपुरा अतिक्रमण स्थल पर बनेगा पुलिस थाना _सीएम धामी
रिपोर्ट _ कृष्णा रावत डोभाल
हरिद्वार, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का बड़ा बयान सामने आया है। सीएम धामी ने हरिद्वार में नारी शक्ति महा उत्सव कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि “बनभूलपुरा, हल्द्वानी में जिस जगह से अवैध अतिक्रमण हटाया गया वहां पर अब पुलिस थाने का निर्माण किया जाएगा।
उपद्रवियों और दंगाइयों के लिए हमारी सरकार का यह स्पष्ट संदेश है कि देवभूमि की शांति से खिलवाड़ करने वाले किसी भी व्यक्ति को छोड़ा नहीं जाएगा, ऐसे उपद्रियों के लिए उत्तराखण्ड में कोई स्थान नहीं है।
हरिद्वार दौरे पर रहे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज हरिद्वार की जनता को 1,168 करोड़ की कई विकास योजनाओं की सौगात दी। ऋषिकुल ग्राउंड के नारी शक्ति महोत्सव में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कुल 158 योजनाओं का लोकार्पण शिलान्यास किया। इनमें सीवर लाइन, पेयजल, पर्यटन क्षेत्रों का विकास और पार्किंग जैसी सुविधाएं शामिल है। कार्यक्रम से पहले मुख्यमंत्री ने देवपुरा चौक से ऋषिकुल ग्राउंड तक मेगा रोड शो भी निकाला, जिसमें हजारों लोगों और स्कूली बच्चों ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया। ऋषिकुल ग्राउंड में आयोजित नारी शक्ति महोत्सव में जिले भर से हजारों की संख्या में महिलाएं पहुंची। कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में काम करने वाले महिला स्वयं सहायता समूह के स्टाल भी लगाए गए मुख्यमंत्री ने सभी स्टालों पर जाकर महिला स्वयंसेवियों से बातचीत की। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने मंच से कई महिलाओं को सम्मानित भी किया।