सीएम धामी ने पोस्ट कर दी जानकारी
बड़ी खबर _यूसीसी पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने किया पोस्ट दो फरवरी को कमेटी सौंपेगी ड्राफ्ट ,पांच फरवरी से शुरू होने जा रहा विधानसभा सत्र में यूसीसी विधेयक लाएगी सरकार

रिपोर्ट _कृष्णा रावत डोभाल

देहरादून : उत्तराखंड सरकार को दो फरवरी को यूसीसी ड्राफ्ट कमेटी सौंपेगी रिर्पोट ,उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सोशल मीडिया के इसकी जानकारी शेयर करी है।
गौरतलब है कि 5 फरवरी से विधानसभा का विशेष सत्र आहूत किया गया है जिसकी अधिसूचना भी जारी कर दी गई है उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इस संदर्भ में पहले ही कह चुके थे यूसीसी को लागू करने के लिए विशेष सत्र बुलाया जाएगा , जिसमें सदन के पटल पर यूसीसी ड्राफ्ट रखा जाएगा।
इसी क्रम में 25 जनवरी को यूसीसी ड्राफ्ट कमेटी के कार्यकाल को 15 दिन के लिए ओर बढाया गया था ,5 से 8 फरवरी चलने वाले विषेश सत्र में धामी सरकार सदन के पटल पर यूसीसी को रखेगी ।
अब उत्तराखंड में यूसीसी कानून लागू होने का रास्ता हुआ साफऔर उम्मीद लगाई जा रही है कि आगामी विधानसभा सत्र में समान नागरिकता कानून पास हो जाएगा ।



