बिहार में राजनीति खेला रिटर्न….
नीतीश कुमार ने राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया, सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा भी साथ , बीजेपी के साथ सरकार बनाने का दावा
रिपोर्ट _कृष्णा रावत डोभाल
पटना, बिहार की राजनीति में एक बार फिर नया खेला हो गया है, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है , काफी दिनों से चल रही तनातनी के बीच आखिर इंडिया गठबंधन को बड़ा झटका लगा है।
जेडीयू विधायक दल की बैठक के बाद नीतीश कुमार ने राज्यपाल राजेंद्र आर्लेकर से मुलाकात कर अपना इस्तीफा सौंपा। इसी के साथ बिहार में आरजेडी, जेडीयू, कांग्रेस और लेफ्ट का गठबंधन टूट गया. अब नीतीश कुमार बीजेपी के समर्थन से सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे
बिहार के निवर्तमान सीएम और जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार का कहना है, “आज मैंने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है और मैंने राज्यपाल से राज्य में सरकार को भंग करने के लिए भी कहा है। यह स्थिति इसलिए आई क्योंकि सब कुछ ठीक नहीं था…मैं सभी से विचार प्राप्त कर रहा था। मैंने उन सभी की बात सुनी। आज, सरकार भंग कर दी गई है।