उत्तराखंडदेहरादूनबागेश्वरराजनीतिलेटेस्ट कवरेज

बागेश्वर उपचुनाव मतगणना शुरू

बागेश्वर चुनाव में भाजपा की साख दाव पर , मतगणना शुरू दोपहर तक घोषित होगा रिजल्ट

रिपोर्ट _कृष्णा रावत डोभाल

बागेश्वर,8 सितंबर

उत्तराखंड सरकार के लिए साख का विषय बन चुका उप चुनाव आज अपने नतीजे पर पहुंच रहा है,बागेश्वर उप चुनाव को लेकर मतगणना शुरु हो गई है और करीब 12 बजे तक तस्वीर भी साफ हो जायेगी कि जनता ने आखिर किसको अपना विधायक चुना है , हालांकि इस चुनाव में आरोप प्रत्यारोप का हर चुनाव की तरह दौर काफी लंबा चला सरकारी मशीनरी से लेकर ऑब्जर्वर तक इसकी चपेट में आए अब इंतजार की घड़ियां मतगणना टेबल तक पहुंच गई है और दोपहर तक जीत का सेहरा बांधे प्रत्याशी भी नजर आने लगेगा ।
बागेश्वर उप चुनाव में भाजपा की पार्वती दास व कांग्रेस के बसंत कुमार के बीच सीधी टक्कर है।

मतगणना केंद्र में सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजामात किये गये हैं।

14 चरणो में हो रही है वोटो की गिनती पहले चरण में वैलेट पेपर और फिर ईवीएम से होगी गिनती।
बागेश्वर उपचुनाव उत्तराखंड में लोकसभा सीट और स्थानीय निकाय चुनाव की परीक्षा का लिटमस टेस्ट है जो आने वाले चुनाव के भविष्य में कहीं ना कहीं असर डालेगा जिसको लेकर दोनों मुख्य दल कांग्रेस और भाजपा पूरा जोर लगाए हुए हैं।

Related Articles

Back to top button