सुप्रीमकोर्ट के आदेश को दर किनारे कर कारवाही
राम मंदिर निर्माण के लिए प्रधानमंत्री कोश में ₹1 करोड़ दान देने वाले टाटवाले बाबा की कुटिया गौहरी रेज पार्क प्रशासन ने तोड़ी, सुप्रीम कोर्ट ने किया हुआ है वनवासी घोषित
रिपोर्ट _नीरज गोयल
ऋषिकेश,3 सितंबर , राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क के अंतर्गत आने वाले गौहरी रेंज के नीलकंठ मार्ग पर करीब 65 सालों से रहने वाले टाट बाबा की कुटिया को पार्क प्रशासन ने तोड़ दिया। जबकि टाट बाबा को सुप्रीम कोर्ट ने वनवासी घोषित किया है। कई सालों से टाट वाले बाबा अपनी कुटिया में ध्यान लगाकर लोगों की सेवा करते हैं। पूर्व में पार्क प्रशासन ने टाट वाले बाबा को हटाने के लिए सुप्रीम कोर्ट की शरण भी ली थी। उस वक्त सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि बाबा को हटाने से पहले उन्हें विस्थापित किया जाए।
लेकिन रविवार के दिन आज अचानक पार्क प्रशासन की इस कार्रवाई से साधु संतों में आक्रोश है। साधु संतों का कहना है कि पार्क की भूमि पर कुनाऊ गांव में कई रिजॉर्ट बन गए। लेकिन पार्क प्रशासन उन्हें हटाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा है। आपको बता दे कि राम मंदिर निर्माण के लिए टाट वाले बाबा ने प्रधानमंत्री को एक करोड रुपए का चंदा दिया था। टाट वाले बाबा का कहना है कि उन्होंने अपने जीवन भर की पूंजी राम मंदिर निर्माण के लिए दे दी। अब उनके पास सर छुपाने के लिए भी कोई जगह नहीं है। कुटिया टूटने के बाद अब वह कहां जाएं। गौरतलब है कि राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क के भीतर अवैध निर्माण को लेकर लगातार कार्रवाई की जा रही है।