एम्स में नौकरी दिलाने वाले जीजा साले
हरिद्वार का युवक हुआ ठगी का शिकार , तहरीर के आधार पर क्लेमेंट टाउन पुलिस ने मुकदमा दर्ज , पहले भी चूना लगा चुके हैं एम्स में नौकरी दिलाने के नाम पर जीजा साले
रिपोर्ट _ कृष्णा रावत डोभाल
ऋषिकेश ,2 सितंबर
उत्तराखंड में एक तरफ तो सरकार नौकरी देने के नाम पर रिकॉर्ड कायम कर रही है वहीं ऋषिकेश एम्स में बेरोजगारों का आकर्षण कम नहीं हो रहा है, लगातार लोग जल साजों के जाल में पैसा देकर फ़सते जा रहे हैं , ताजा मामला हरिद्वार का है सामने आया है इस बार भी हरिद्वार के युवक को चुना लगाने में देहरादून ke जीजा साले का नाम सामने आया है जी हां यह वही जीजा साले हैं जो 2018 में एम्स में नौकरी लगने के नाम पर कई लोगों को चूना लगा चुके थे।
हरिद्वार निवासी अमित कुमार ने पुलिस में तहरीर देकर बताया है कि देहरादून निवासी जीजा साले ने लगभग 10 लोगों को ऋषिकेश एम्स में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपए का चूना लगा दिया है अब पैसा वापस नहीं कर रहे हैं।
और लगातार अपनी ऊंची पहुंच का रौब दिखा कर लोगो से ठगी कर रहे है, अमित कुमार ने बताया कि 2018 में उनका परिचय देहरादून सुभाष नगर निवासी कुश उनियाल और उसके साले क्लेमेंट टाउन निवासी अजय रावत अज्जी से हुआ था , दोनो ने ऋषिकेश एम्स में पीआरओ लगाने के नाम पर 10:30 लाख रुपए लिए साथ ही अन्य परिचित बेरोजगार युवकों से कंप्यूटर डाटा एंट्री वार्ड बॉय स्टोर कीपर के नाम पर लाखों रुपए लिए लेकिन अभी तक किसी की नौकरी नहीं लगाई है और पैसे वापस मांगने पर भी पैसे वापस नहीं कर रहे हैं
पैसे मांगने पर ऊंची पहुंच का रोब दिखाकर जल्द ही नौकरी लगने की बात कर रहे हैं और पैसे वापस नहीं कर रहे हैं, क्लेमनटाउन थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।एसओ क्लेमनटाउन शिशुपाल राणा ने बताया कि अमित कुमार निवासी बुग्गावाला, हरिद्वार ने थाने में तहरीर दी।
गौरतलब है कि जीजा साले के आपराधिक इतिहास के बारे में पता करने पर पता चला कि 2018 और 19 में एम्स में नौकरी लगने के नाम पर कोतवाली ऋषिकेश में भी इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज है पुलिस साक्ष जुटा कर कार्रवाई में जुट गई है। आरोपी जीजा साले के खिलाफ 2018-19 में ऋषिकेश कोतवाली में भी दो केस दर्ज हुए थे।
इसके बाद आरोपियों के गैंग द्वारा
पिंकु कुमार पुत्र अशोक कुमार निवासी शहीदवाला ग्रांट, भगवानपुर, आदित्य चौहान पुत्र सोमप्रकाश निवासी शहीदवाला ग्रांट भगवानपुर हरिद्वार, नागेंद्र पुत्र अवलीश निवासी सोहल्पुर सिकरोढ़ा थाना कलियर हरिद्वार, मंजीत सिंह पुत्र कन्हैया सिंह निवासी लामग्रंट थाना भगवानपुर, सावित्री थपलियाल पत्नी रामकुमार थपलियाल निवासी इंदिरानगर देहरादून, बबीता पत्नी अर्जुन सिंह निवासी नई बस्ती रेसकोर्स देहरादून, उमा थापा पुत्री तेगबहादुर निवासी डाकरा बाजार देहरादून, संगीता पुत्री नाथीराम निवासी कुलड़ीखेड़ा बिहारीगढ़, सहारनपुर से भी लाखों रुपये की ठगी की गई।