नेत्र दान महादान जन जागरूकता अभियान
38वें राष्ट्रीय नेत्र-दान पखवाड़े के अवसर पर निर्मल आश्रम परिवार ने लोगो को नेत्र दान महादान का संदेश दिया
रिपोर्ट _कृष्णा रावत डोभाल
ऋषिकेश , 28अगस्त
38वें राष्ट्रीय नेत्र-दान पखवाड़े के दूसरे दिन नेत्रदान-महादान पर विचार गोष्ठी कर निर्मल आश्रम दीपमाला पब्लिक स्कूल, ऋषिकेश के सीनियर छात्र-छात्राओं को नेत्रदान की आवश्यकता, नेत्र दान प्रक्रिया एवं प्राप्त होने वाली कॉर्निया को कॉर्नियल ब्लाइंड्स में प्रत्यारोपित करने के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई, साथ ही उनसे अन्य साथी छात्रों, अपने परिजनों तथा आस पड़ोस आदि के नागरिकों को भी नेत्र-दान के बारे में जागरूक करने हेतु संदेशवाहक बनाया गया ।
निर्मल आश्रम के संत बाबा जोध सिंह जी महाराज ने नेत्र दान पखवाड़े के वॉलिंटियर्स को आशीर्वाद देकर इस महान कार्य के लिए लोगो में जागरूकता जगाने के लिए प्रेरित किया, जस सर ज्यादा से ज्यादा लोग मानवता के इस कार्य से जुडे और उनकी आंखों से कोई दुनिया देख पाए ।
इस अवसर पर निर्मल आश्रम आई इंस्टीट्यूट के महाप्रबंधक अजय शर्मा, नेत्रदान प्रभारी बाबू आत्म प्रकाश जी, वसीम खान, विद्यालय के चेयरमैन डॉ0 एस0एन0 सूरी, गुरबिन्दर सिंह, बलविंदर सिंह जी, शम्मी प्रसाद पैन्यूली, मुकुल तायल आदि उपस्थित थे ।