रिपोर्ट _कृष्णा रावत डोभाल
देहरादून , ऋषिकेश के आईडीपीएल क्वार्टर में रह रहे रिटायर कर्मचारी का मामला अब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के संज्ञान में भी आ गया है ,क्षेत्रीय विधायक व मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने आईडीपीएल प्रकरण को लेकर मुख्यमंत्री उत्तराखंड पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की। इस दौरान कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल ने आईडीपीएल कर्मियों के लिए बीच का रास्ता निकाले जाने का आग्रह किया।
मंगलवार को कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल ने मुख्यमंत्री धामी जी से मुलाकात कर आईडीपीएल का विषय रखा। उन्होंने बताया कि आईडीपीएल के सरकारी आवासों में रह रहे रिटायर्ड कर्मियों के समक्ष आशियाने का संकट आ खड़ा हुआ है। मंत्री अग्रवाल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मानवीयता के आधार पर रिटायर्ड कर्मियों को राहत देते हुए बीच का रास्ता निकाले जाने का आग्रह किया। साथ ही आईडीपीएल को लेकर गंभीरता से विचार करने का भी आग्रह किया।