उत्तराखंडऋषिकेशएक्सक्लूसिवटिहरी

बरसात के चलते नदी नाले उफान पर

बड़ी खबर _भारी बारिश के चलते शिवपुरी क्षेत्र के बंदर गांव में बहने वाला नाला उफान पर , नाले की चपेट में आया ब्लू हैवन कैंप जिसमें काम करने वाला एक व्यक्ति बताया जा रहा है लापता

 

रिपोर्ट _कृष्णा रावत डोभाल

ऋषिकेश ,भारी बारिश के चलते शिवपुरी क्षेत्र के बंदर गांव में बहने वाला नाला उफान पर , नाले की चपेट में आया ब्लू हैवन कैंप जिसमें काम करने वाला एक व्यक्ति बताया जा रहा है लापता , अब खबर विस्तार से…

मौसम विभाग का अलर्ट देहरादून हरिद्वार और पहाड़ों के लिए सटीक बैठा है पहाड़ों पर हो रही लगातार बारिश खतरनाक साबित हो रही है टिहरी गढ़वाल जिले के शिवपुरी क्षेत्र में बांदल गांव में बहने वाला बरसाती नाला उफान पर है जिसकी चपेट में ब्लू हैवन  टूरिस्ट कैंप आने से उसमें काम करने वाला एक व्यक्ति लापता बताया जा रहा है सूचना पर ढाल वाला से एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची , बारिश अंधेरे में सर्च अभियान शुरू किया , जो अभी तक जारी है

एसडीआरएफ के कविंद्र सजवान ने बताया कि सूचना मिलते ही ढाल वाला से टीम को मौके पर रवाना कर दिया गया था जहां पर सर्च अभियान शुरू कर दिया गया,बदल गांव शिवपुरी में ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि एक व्यक्ति कैंप ब्लू हेवन किचन में था जिसका नाम गौतम पुत्र श्री बलबीर सिंह उम्र लगभग 30 वर्ष ग्राम बडल बरसाती नाले में बहने की आशंका है, फोन स्विच ऑफ आ रहा है।।

 

 

Related Articles

Back to top button