उत्तराखंडक्राइमनैनीताल

घर में काम करने वाली नौकरानी कैसे बनी लखपति

घर में काम करते-करते आखिर एक नौकरानी चंद सालों में बन गई लखपति , तनख्वाह साढ़े चार हजार धीरे धीरे हाथ की सफाई से बैंक में जमा किए रुपए, आखिरकार कैमरे की चपेट में आकर फूटा भांडा

 

रिपोर्ट _कृष्णा रावत डोभाल

 

हल्द्वानी  , अगर आप भी घर में नौकरानी की तमन्ना रखते हैं तो यह खबर आपके लिए काफी महत्वपूर्ण है , ताजा मामला हल्द्वानी से जहां एक नौकरानी कुछ ही सालों में लखपति बन गई, और उसके लखपति बनने का राज जब खुला तो सब दंग रह गए , चोरी से परेशान मकान मालिकों ने अपनी अलमारी में रिकॉर्डिंग मोड में कैमरा रखकर नौकरानी को रंगे हाथ पकड़ लिया , क्या है पूरा मामला पढ़ें पूरी खबर…..

घर में काम करने वाली नौकरानी अपने मालिक को ही चूना लगा दिया पुलिस के मुताबिक राहुल सिंह निवासी हल्द्वानी 29-07-2023 को कोतवाली हल्द्वानी में आकर प्रार्थना पत्र दिया गया कि मैं व मेरी पत्नी एक हास्पिटल में चिकित्सक है, तथा मकान नैनीताल रोड में है।

वर्ष 2019 में अपने घर पर काम करने हेतु मधु निवासी कुमाऊं कालोनी दमुवाढुंगा काठगोदाम को रखा था। वर्तमान समय में 4500/- रू0 मासिक वेतन दिया जा रहा था। वर्ष -2022 से वादी के घर से कुछ धनराशि लगातार चोरी हो रही थी। छोटी धनराशि होने पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया। दिनाक 22.07.2023 को वादी द्वारा 10 लाख अपनी अलमीरा में रखे थे।

दिनांक 25.07.2023 को आलमीरा में रखा कैश चैक किया तो 4,70,000/- रु0 कम थे। नौकरानी पर शक होने पर नौकरानी के काम करने के समय अलमीरा में सोनी का हैंडी कैमरा रिकॉर्डिंग मोड में रख लिया और जो नोट अलमीरा में रखे थे उन नोटों की फोटो भी अपने मोबाईल में खींच ली। आज दिनांक 29.07.2023 को अलमीरा में रखें नोट 7500/- कम होने पर वादी द्वारा कैमरे की रिकॉडिग चैक की तो नौकरानी मधु अलमीरा से रुपये चोरी करते हुये कैमरे में रिकॉर्ड पायी गयी।

पुलिस द्वारा बैंक डिटेल प्राप्त कर एवं जांच में अभियुक्ता के बैक खाते में चोरी के ₹630000/- जमा किया जाना प्रकाश में आया है। साथ ही पुलिस पूछताछ में अभियुक्ता द्वारा बताया गया कि बैंक में उपरोक्त जाम की धनराशि चोरी की हैं।
अभियुक्ता मधु का बैंक अकाउंट फ्रिज करने की कार्यवाही की जा रही हैं।

वादी के घर से पिछले 03 सालों में लगभग 11 लाख रूपए चोरी होने के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया गया।
उक्त तहरीर के आधार पर कोतवाली हल्द्वानी में तत्काल मुकदमा अपराध संख्या 389/23 धारा 380  के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर पुलिस टीम को महिला अभियुक्ता को गिरफ्तार करने हेतु रवाना किया गया।
पुलिस टीम उपनिरीक्षक मंजू ज्याला व कांस्टेबल प्रकाश बडाल के द्वारा तत्काल नौकरानी मधु को उसके घर से गिरफ्तार कर घर से चोरी के 4,77,500/- रूपये नकद बरामद किए गए।

Related Articles

Back to top button