बिग ब्रेकिंग_आईडीपीएल वासियों को कोर्ट से मिली राहत
आईडीपीएल मामले पर कर्मचारियों को मिली बड़ी राहत , 4 हफ्ते के अंदर हाई कोर्ट को जवाब दे सरकार , याचिका पर सुनवाई करते हुए नैनीताल हाईकोर्ट ने दिया स्टे
रिपोर्ट _कृष्णा रावत डोभाल
नैनीताल /ऋषिकेश , ऋषिकेश के आईडीपीएल के सरकारी आवासों में सालों से रह रहे , कर्मचारियों को फिलहाल नैनीताल हाईकोर्ट ने थोड़े समय के लिए राहत दे दी है , हाईकोर्ट ने प्रशासन द्वारा तोड़े जा रहे आवासों पर स्टे देते हुए सरकार से 4 हफ्ते में जवाब मांगा है ।
गौरतलब है कि प्रशासन आईडीपीएल की लीज खत्म होने के बाद सरकारी खाली आवासों पर जेसीबी चलाकर उनको तोड़ रहा था , 15 आवासों को भारी विरोध के बाद भी प्रशासन ने तोड़ दिया था और यह प्रक्रिया लगातार जारी रहनी थी , जिसके खिलाफ गुलशन भनोट समेत अन्य ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी जिस पर सुनवाई करते हुए नैनीताल हाईकोर्ट ने अभी यथास्थिति बनाते हुए सरकार से 4 हफ्ते में जवाब तलब किया है जिससे आवास में रह रहे लोगों में खुशी की लहर है हालांकि आंदोलन अभी भी जारी रहेगा ।
गोरतलब है कि सरकार के 19 जुलाई के आदेश को चुनौती देते हुए याचिकाकर्ता ने याचिका में कहा सरकार द्वारा की जा रही कार्रवाई असंवैधानिक है , जिस पर कोर्ट ने सरकार से जवाब तलब किया है