उत्तराखंडऋषिकेशएक्सक्लूसिवटिहरीदेहरादून

श्यामपुर के नीरज नेगी ने बढ़ाया ऋषिकेश का मान

ऋषिकेश के श्यामपुर क्षेत्र निवासी नीरज नेगी ने उत्तराखंड संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित राजस्व उपनिरीक्षक परीक्षा एवं UKSSSC द्वारा आयोजित VDO/VPDO पास कर ऋषिकेश क्षेत्र का मान बढ़ाया , मेहनत और लगन से दोनों सरकारी सेवाओं में अपनी जगह बनाई

 

रिपोर्ट _ कृष्णा रावत डोभाल

ऋषिकेश , सफलता कब आपके दरवाजे पर दस्तक दे दे इसका आपको अंदाजा नहीं होता मेहनत और लगन से आप अपनी तैयारी में लगे रहे यह कहना है तेरी के जसपुर गांव के मूल निवासी और ऋषिकेश श्यामपुर में रहने वाले फार्मेसिस्ट पिता अमर सिंह नेगी के पुत्र नीरज नेगी का जिन्होंने एक साथ दो परीक्षा में निकलकर श्यामपुर का नाम रोशन किया है ।

ऋषिकेश के श्यामपुर क्षेत्र निवासी नीरज नेगी ने उत्तराखंड संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित राजस्व उपनिरीक्षक परीक्षा एवं UKSSSC द्वारा आयोजित VDO/VPDO पास की ,राजस्व उपनिरीक्षक का परिणाम कुछ दिन पूर्व ही आयोग द्वारा जारी किया गया था एवं vdo/Vpdo का परिणाम बीते शुक्रवार की देर शाम जारी हुआ !
नीरज नेगी मूलतः टिहरी गढ़वाल के ग्राम जसपुर के मूल निवासी हैं। नीरज नेगी की प्रारम्भिक शिक्षा दीक्षा सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, फकोट में हुई, इसके बाद उसे उच्च शिक्षा के लिए ऋषिकेश आना पड़ा, ऋषिकेश आकर सरस्वती विद्या मंदिर आवास विकास कॉलोनी, ऋषिकेश से १०वीं और १२वीं कक्षा पास की , आगे की पढ़ाई पीजी कॉलेज, ऋषिकेश से B.sc व इसके बाद B.ed किया ।

कुछ समय तक अध्यापक हेतु तैयारी की, जिसके तहत नीरज ने CTET परीक्षा पास की, लेकिन बचपन से ही प्रशासनिक सेवा में जाने का मन था इसके बाद नायब तहसीलदार(प्री), कनिष्ठ सहायक एवं राजस्व उपनिरीक्षक और अब vdo/Vpdo है नीरज नेगी के पिता राजकीय मेला चिकित्सालय, हरिद्वार में चीफ़ फ़ार्मासिस्ट के पद पर कार्यरत हैं जबकि माता गृहिणी।

नीरज का छोटा भाई अमन दीप नेगी है जो कि अभी अध्ययनरत है और इसके साथ साथ सामाजिक क्रियाकलापों में सक्रिय भागीदारी करता है।

नीरज नेगी के पिता ने बताया कि यह परीक्षा पूर्व में भी आयोजित की गई थी लेकिन परीक्षा में सफल नहीं आने के कारण नीरज का मन बहुत दुखी हुआ था, लेकिन मेहनत जारी रही, नतीजतन जिसका परिणाम आज सभी के सम्मुख है।

Related Articles

Back to top button