रिपोर्ट _कृष्णा रावत डोभाल
देहरादून, हिमालय राजू में उत्तराखंड फिर अव्वल, निर्यातक तैयारी सुचकांक में हिमलयी राज्यों में उत्तराखंड पहले स्थान पर और देशभर में 9 वे स्थान पर अपनी जगह बनाई है, नीति आयोग ने 2022 की निर्यात सूचकांक रैंकिंग जारी की है 2021 में 19वे स्थान पर रहा उत्तराखंड अपने में सुधार करते हुए हिमालयी राज्यों में पहले स्थान पर और देश भर में 9वे स्थान पर आ गया है जो राज्य के लघु उद्योग के लिए अच्छी खबर है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रैंकिंग में आए सुधार का से राज्य सरकार की हाल में बनाई गई नीति का निर्यात के लिए तैयार किए गए परिवहन और आवागमन सुविधाओं के विस्तार को दिया है
आखिर उत्तराखंड से किन उत्पादों का होता है निर्यात
उउत्तराखंड के उद्योग देश के विभिन्न राज्यों को और विदेशों में भी अपने उत्पाद भेजते हैं मुख्य रूप से उत्तराखंड से ऑटोमोबाइल के पार्ट्स , फार्मा, डेयरी उत्पाद, वनस्पति उत्पाद शहद खाद्य पदार्थ खनिज उत्पाद रासायनिक उत्पाद प्लास्टिक रबड़ और लकड़ी से बने उत्पाद कपड़ा परिवहन संबंधित उत्पाद और रक्षा संबंधित औजार यहां से मुख्य रूप से निर्यात किए जाते हैं।
अब सरकार द्वारा उत्तराखंड के प्राकृतिक उत्पादों को भी बाजार में उतारा जा रहा है जिसमें अचार, प्राकृतिक रेशे , तांबे से बने शिल्प, सेब ,मछली जड़ी-बटी, दालें मोटा अनाज आदि को बाजार में उतारने की तैयारी में सरकार जुट गई है जिससे उत्तराखंड को एक नई पहचान मिलेगी।