क्या इस बार खुलेगी कार्यकर्ताओं की किस्मत?
दायित्व का लॉलीपॉप , इंतहा हो गई इंतजार की क्या कैबिनेट विस्तार से पहले खुलेगी नेताओं और कार्यकर्ताओं की किस्मत , उत्तराखंड प्रभारी के देहरादून पहुंचते ही शुरू हुई हलचल
रिपोर्ट _ कृष्णा रावत डोभाल
देहरादून , उत्तराखंड में बीजेपी के किसी भी संगठन के पदाधिकारी के पहुंचते ही लंबे समय से लटके दायित्वों को लेकर हलचल शुरू हो जाती है , कुछ इस बार भी उत्तराखंड प्रभारी दुष्यंत गौतम के देहरादून पहुंचने के साथ ही मीडिया के सवाल-जवाब में दुष्यंत गौतम ने एक बार फिर दायित्व का संकेत देते हुए मीडिया में मसाला छोड़ दिया ।
उत्तराखंड की राजनीति में खासकर भाजपा में लंबे समय से इंतजार में बैठे कार्यकर्ता और नेता अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं , कब उनको दायित्व का भार मिलता है, लेकिन संगठन हर बार गच्चा दे कर चुप्पी साध लेता है , कुछ इस बार भी उत्तराखंड प्रभारी दुष्यंत गौतम ने देहरादून में संकेत देकर एक बार फिर कार्यकर्ताओं की उमंगों को पंख लगा दिए , आप इसी बात से अंदाजा लगा सकते हैं कि जब लंबा समय गुजरने लगा तो कुछ शरारती कार्यकर्ताओं ने सोशल मीडिया पर दायित्व की एक संभावित लिस्ट डाल दी जिस पर उत्तराखंड संगठन ने आनन-फानन में विराम लगाने के लिए बयान जारी कर दीये फिर भी चुनाव तक लॉलीपॉप को लटका कर संगठन अपने काम साधने की फिराक में लगा हुआ है प्रदेश अध्यक्ष इसे मुख्यमंत्री का विशेष अधिकार कहकर अपना पल्ला झाड़ लेते हैं , लेकिन युवा मुख्यमंत्री अपने निर्णय को लेने से पहले आलाकमान की परमिशन के इंतजार में बैठे हुए हैं ।
अब देखना यह है कि भाजपा के देवतुल्य कार्यकर्ताओं को संगठन और आलाकमान आखिर कब दायित्व के बोझ से लादता है, या फिर अभी इंतजार ही इंतजार उत्तराखंड के कार्यकर्ताओं और नेताओं के हिस्से में आने वाला है , तब तक सोशल मीडिया पर अलग-अलग तरीके से नेता और कार्यकर्ता अपनी खींज निकालते रहेंगे , हम तो इंतजार में हैं आप भी करिए तब तक इंतजार ।