आज से जी 20 समिट की शुरुवात
बड़ी खबर _जी-20 सम्मेलन 25 से 27 मई तक नरेंद्र नगर के वेस्टीन होटल में, विश्व एंटी करप्शन एजेंडा पर होगा मंथन, केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट करेंगे शुभारंभ
रिपोर्ट _कृष्णा रावत डोभाल
ऋषिकेश ,
परमार्थ निकेतन में गंगा आरती के साथ G 20 शिखर सम्मेलन का उत्तराखंड गढ़वाल चैप्टर का शुभारंभ हो गया है , विदेशी मेहमानों ने भारतीय अध्यात्म को गंगा आरती में करीब से महसूस किया भारतीय रंग में रंगे नजर आए सभी मेहमान परमार्थ निकेतन में रात्रि भोज के बाद देर रात वापस नरेंद्र नगर के वेस्टिन होटल में पहुंच गए ,
25 मई सुबह 9:00 बजे से नरेंद्र नगर में G 20 सम्मेलन का औपचारिक शुभारंभ होने जा रहा है जिसमें केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट, जी 20 के चेयर पर्सन एसीडब्ल्यूजी राहुल सिंह इटली के को चेयर पर्सन संयुक्त रूप से इसका विधिवत शुभारंभ करेंगे।
वेस्टिन होटल में एंटी करप्शन वर्किंग ग्रुप की बैठक होगी जिसमें करप्शन फ्री वर्ल्ड पर चर्चा की जाएगी। वेस्टिन होटल में मेहमानों के स्वागत के लिए उत्तराखंड सरकार ने गाला डिनर रखा गया है ,जिसमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित सभी कैबिनेट मंत्री, सांसद और विधायक शामिल होंगे। गाला डिनर में विशेष रूप से पहाड़ी व्यंजन भी परोसे जाएंगे। स्वामी चिदानंद मुनि ने कहा कि जी-20 देशों के सदस्य वसुदेव कुटुंबकम का संदेश भारत से लेजायेगे
इन देशों के डेलीगेट्स पहुंचे