उत्तराखंडऋषिकेशएक्सक्लूसिवदेहरादूनपर्यटनराष्ट्रीयलेटेस्ट कवरेज

पहुंचने लगे विदेशी मेहमान

जौली ग्रांट एयरपोर्ट में उत्तराखंड की संस्कृति से हुआ विदेशी मेहमानों का स्वागत , चीन और इटली से पहुंचे विदेशी मेहमान

 

रिपोर्ट _कृष्णा रावत डोभाल

ऋषिकेश ,जी _20 सम्मेलन में शिरकत करने के लिए विदेशी मेहमान उत्तराखंड पहुंचना शुरू हो गए हैं , सुबह की फ्लाइट से जौली ग्रांट एयरपोर्ट पर 5 चीन और 5  इटली से आए हुए डेलीगेट पहुंचे जिनका स्वागत उत्तराखंड के रीति रिवाज के अनुसार किया गया गौरतलब है कि 24 मई से ऋषिकेश के परमार्थ निकेतन में गंगा आरती के साथ जी 20 सम्मेलन के उत्तराखंड चैप्टर (गढ़वाल )आगाज होने जा रहा है , जिसके लिए सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है डोईवाला के उप जिला अधिकारी शैलेंद्र नेगी ने बताया कि पारंपरिक तरीके से विदेशी मेहमानों का स्वागत किया जा रहा है दिन में भी मेहमान जौली ग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेंगे जहां से इन्हें होटल पहुंचा दिया जाएगा ।

नरेंद्रनगर में 24 व 25 मई को होने जा रही जी-20 बैठक के लिए विदेशी मेहमानों के पहुँचने का सिलसिला शुरू हो गया है। आज सुबह विदेशी डेलिगेट्स का एक ग्रुप जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पर पहुँचा जहां उनका पारंपरिक रूप से तिलक व माला पहनाकर स्वागत किया गया। इस दौरान छोलिया नृत्य की पारंपरिक वाद्य यंत्रों पर प्रस्तुति दी रहे कलाकारों को देखकर डेलिगेट्स खुद को नहीं रोक पाए और महिलाओं के साथ ही पुरुष डेलिगेट्स ने भी उत्तराखंड के गीत-संगीत पर कलाकारों संग सुंदर नृत्य किया। सभी मेहमान एयरपोर्ट पर हुई मेहमाननवाजी से काफी खुश एवं अभिभूत नजर आए। इसके बाद इन सभी को नरेंद्रनगर में जहां जी-20 के मुख्य आयोजन हैं वहां ले जाया गया।

Related Articles

Back to top button