आस्थाउत्तराखंडऋषिकेशएक्सक्लूसिवदेहरादूनपर्यटनलेटेस्ट कवरेज
चारधाम यात्रा का आंकड़ा पहुंचा 25 लाख के पार
बड़ी खबर _2023 के चार धाम यात्रा के लिए अब तक 25 लाख से ज्यादा श्रद्धालु कर जा चुके हैं रजिस्ट्रेशन, मौसम खुलने के साथ ही मई माह में पीक पर रहेगी चार धाम यात्रा, केदारनाथ यात्रा के लिए 8 मई तक रजिस्ट्रेशन पर रोक
रिपोर्ट _कृष्णा रावत डोभाल
ऋषिकेश , उत्तराखंड में चार धाम यात्रा को लेकर देशभर के श्रद्धालुओं का उत्साह देखने लायक है ऑनलाइन और ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन पर नजर मारे तो अब तक 25 लाख से ज्यादा श्रद्धालु चार धाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं इसमें भी केदारनाथ के लिए 864597 तीर्थयत्रियों ने अभी तक रजिस्ट्रेशन कराया है, जबकि मौसम खराब होने के चलते 8 मई तक केदारनाथ के लिए पंजीकरण पर रोक है सिर्फ उन्हीं यात्रियों को दर्शन की अनुमति मिल रही है जिन्होंने पहले से ऑनलाइन ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन करा रखा है

एक नजर अभी तक के रजिस्ट्रेशन पर….
ऋषिकेश, चार धाम यात्रा के लिएअबतक 25 लाख से ज्यादा पंजीकरणसबसे अधिक रजिस्ट्रेशन केदारनाथ के लिए 864597बद्रीनाथ के लिए 725370 रजिस्ट्रेशन हुएगंगोत्री धाम के लिए 442372 और यमनोत्री के लिए 394896
चार धाम यात्रा ट्रांजिट कैंप में यात्रा रजिस्ट्रेशन ब्लॉक के अधिकारी प्रेमानंद व्यास का कहना है कि रजिस्ट्रेशन काउंटर पर ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन लगातार चल रहे हैं और देश के विभिन्न राज्यों से आए श्रद्धालु अपना रजिस्ट्रेशन करा कर चार धाम यात्रा पर निकल रहे है, हालाकि अभी 8 मई तक केदारनाथ धाम के रजिस्ट्रेशन सरकार द्वारा बंद किए गए हैं यात्रियों को आगे की तिथि दी जा रही है जिससे तीर्थयात्री 3 धाम की यात्रा करने के बाद चौथे धाम केदारनाथ धाम के दर्शन कर सके , बड़ी संख्या में तीर्थयात्री मौसम खुलने के बाद ऋषिकेश से यात्रा शुरू कर रहे हैं और उनका उत्साह देखने लायक है यात्रियों का कहना है कि मौसम की कोई चिंता नहीं है क्योंकि भोलेनाथ साथ और आशीर्वाद अपने भक्तों की यात्रा को मंगलमय करेगा