02 मई, ऋषिकेश।
कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल और स्थानीय युवक की लड़ाई कोतवाली तक पहुंच गयी है। कोतवाली में बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने कोतवाली को घेरा। साथ ही मंत्री के खिलाफ नारेबाजी करते हुए मुख्यमंत्री से फौरन मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल की बर्खास्तगी की मांग की है। वहीं कॉंग्रेस कार्यकर्ता सुरेंद्र नेगी को पुलिस से सामने लाने की बात कर रहे है। पुलिस ने हमलावर को हिरासत में ले लिया है।
बता दे कि मंगलवार की सुबह कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल भरत मंदिर इटर कॉलेज ऋषिकेश के एक कार्यक्रम से लौट रहे थे। जहां सड़क जाम में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल और स्थानीय युवक की आपस मे जमकर हाथापाई हुई। मामला इतना बढ़ गया कि कॉंग्रेस और बीजेपी कार्यकर्ता ऋषिकेश कोतवाली पहुंच गए। पुलिस द्वारा युवक को उठाए जाने पर भी बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने ऋषिकेश कोतवाली पहुंचकर विरोध करना शुरू कर दिया है। लोगों की मांग है कि इसमें मंत्री वीडियो में हाथापाई करते हुए नजर आ रहे हैं तो युवक की क्या गलती है। पुलिस ने किस आधार पर युवक को गिरफ्तार किया है। कोतवाली में कांग्रेसी कार्यकर्ता युवक को सामने लाने की मांग कर रहे हैं। उनका आरोप है कि मंत्री किसी के ऊपर भी हाथ नहीं उठा सकता है। इस तरह ही हरकते मंत्री पद की गरिमा को शर्मसार करती है। पुलिस किस आधार पर उस युवक को गिरफ्तार कर रही है।
वहीं, कैबिनेट मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल का कहना है कि हरिद्वार रोड स्थित भारद्वाज अस्पताल के पास से जब मेरी गाड़ी गुजर रही थी। तब जाम में अचानक गाड़ी से उतर कर शिवाजीनगर निवासी सुरेंद्र नेगी ने मुझे गली गलौच करने का प्रयास किया। मेरे सुरक्षाकर्मियों द्वारा जब उसे समझाया गया तो उसने मेरे ऊपर हमला करते हुए कपड़े फाड़ दिए। इसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने रोक तो उनके भी कपड़े फाड़ दिए। और मेरे ऊपर हमला करने के लिए पत्थर उठा लिया। मंत्री ने कहा कि इस तरह का हमला बर्दास्त नहीं किया जायेगा। इस पर एक्शन लेते हुए उन्होंने कोतवाली में तहरीर देने की बात कही।
अब दोनों पक्ष एक दूसरे के खिलाफ ऋषिकेश कोतवाली में तहरीर देने का मन बना चुके हैं मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के गार्ड विकास की ओर से अधिवक्ता अमित वत्स तहरीर देने की तैयारी कर रहे हैं वही सुरेंद्र नेगी की तरफ से उनका भाई तहरीर की तैयारी है