उत्तराखंडऋषिकेशएक्सक्लूसिवक्राइमदेहरादून

पानी की टंकी के पास युवक की हत्या

ढालवाला जाने वाले पुल के पास बनी पानी की टंकी के पास एक युवक संदिग्ध अवस्था में मृत मिला, युवक खून से लथपथ , सूचना पर पुलिस मामले की जांच कर रही है

 

रिपोर्ट _ अमित गोयल

ऋषिकेश, चार धाम यात्रा चल रही है और ऐसे में चार धाम यात्रा के सबसे व्यस्ततम इलाके में वारदात होना कहीं ना कहीं सिस्टम पर सवाल खड़ा करता है , पुलिस प्रशासन सुरक्षा के दावे तो कर रहा था लेकिन सारे दावे इस प्रकरण ने हवा-हवाई साबित कर दिए हैं।

ताजा मामला यात्रा टर्मिनल के पास ढाल वाला जाने वाले रास्ते के पास पानी की टंकी के पास हुआ जहां सुबह राहगीरों ने एक युवक को मृत अवस्था में देखा जिसकी सूचना पुलिस को दी , प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि युवक खून में लथपथ है काफी दूर तक खून के धब्बे देखे गए हैं जैसे किसी ने उसको घसीट कर डाला गया है और मामला कहीं ना कहीं संदिग्ध है , हालांकि पुलिस तुरंत मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा भरकर छानबीन में जुट गई है ।

ऋषिकेश कोतवाली प्रभारी आर के पांडे ने बताया कि युवक की उम्र लगभग 24 साल के आसपास की लग रही है , हुंलिया फ़कड़ टाइप का लग रहा है, कई दिनों से नहाया भी नहीं है , प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत हो रहा है कि किसी वाहन की चपेट में आने से युवक की मौत हुई है बाकी पुलिस पूरे मामले की तहकीकात कर रही है छानबीन करने के बाद भी पूरा मामला सामने आएगा

लेकिन सवाल ऐसे में उठता है कि कौन इस वारदात को अंजाम दे गया जहां पर सुरक्षा के पूरे दावे किए गए थे अब पुलिस पूरी छानबीन में जुट आएगी तब इसकी पर्त दर पर्त खुलेगी अभी ताजा मामला होने के चलते जानकारियां उपलब्ध नहीं हो पाई है

Related Articles

Back to top button