उत्तराखंडएक्सक्लूसिवदेहरादूनराजनीतिलेटेस्ट कवरेज

होली के बाद आ सकती है दर्जा धारियों की पहली लिस्ट

Big breaking _ होली के बाद आ सकती है दर्जा धारियों की पहली लिस्ट 125 से ज्यादा राज्य मंत्री के पद खाली

 

रिपोर्ट _ कृष्णा रावत डोभाल

देहरादून , भाजपा सरकार के फैसले के इंतजार में बैठे कार्यकर्ता लंबे समय से कर रहे हैं निगम समिति और विभागों के अध्यक्ष उपाध्यक्ष दर्जा धारी मंत्री बनने का इंतजार लेकिन किसी ना किसी कारण से लगातार सरकार इसको पीछे ढकेल दी जा रही है , धामी सरकार नहीं सभी विभागों से खाली पड़े पदों की रिपोर्ट मांगी थी जो शासन स्तर पर पहुंच चुकी है इस रिपोर्ट में 125 से ज्यादा दर्जा धारी मंत्रियों के पद और बड़ी संख्या में समितियों के अध्यक्ष आदि के पद भी खाली पड़े हैं जिस पर जल्द फैसला होने जा रहा है
सूत्रों की माने तो होली के बाद धामी सरकार कैबिनेट विस्तार के साथ-साथ दर्जा धारी मंत्रियों को भी विभिन्न निगम समितियों में पद देकर नवाज सकती है जिसकी तैयारी शासन स्तर पर शुरू हो गई है।
गौरतलब है कि कल अचानक ही चंपावत से पुष्कर सिंह धामी दिल्ली रवाना हुए दिल्ली रवाना होते ही एक बार फिर अटकलों का बाजार उत्तराखंड में गर्म होने लगा है लंबे समय से पदों के इंतजार में बैठे कार्यकर्ता मायूस होते जा रहे हैं जिसका दबाव लगातार सरकार पर भी बढ़ता जा रहा है , कार्यकर्ताओं के एडजस्टमेंट के लिए अब संगठन और प्रदेश सरकार को जल्द ही निर्णय लेना होगा , सूत्रों की माने तो दर्जा धारी राज्य मंत्रियों की लिस्ट फाइनल हो चुकी है जिस पर मोहर केंद्रीय नेतृत्व लगा देगा , धामी के दौरे को भी इसी नजर से देखा जा रहा है हालांकि धामी दिल्ली में केंद्रीय नेता के बुलावे पर एक वैवाहिक कार्यक्रम में शिरकत करने गए हैं ।

Related Articles

Back to top button