रिपोर्ट _कृष्णा रावत डोभाल
ऋषिकेश , पौराणिक सिद्ध पीठ श्री सोमेश्वर महादेव मंदिर गंगानगर समिति द्वारा महाशिवरात्रि महोत्सव 2023 के अंतर्गत 5 फरवरी से 19 फरवरी तक दिव्य श्री राम कथा का आयोजन किया जाएगा ,इसी के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अतिरिक्त 19 फरवरी को नगर में भगवान भोलेनाथ की भव्य शोभायात्रा सुंदर झांकियों के साथ निकाली जाएगी।
यह जानकारी शनिवार को सोमेश्वर महादेव मंदिर के महंत रामेश्वर गिरी एवं संत समिति के अध्यक्ष महंत विनय सारस्वत एवं कथा वाचक संत श्री लक्ष्मीनारायण नंद महाराज ने संयुक्त रूप से पत्रकारों को देते हुए बताया कि सोमेश्वर महादेव मंदिर परिसर में आयोजित श्री राम कथा का आयोजन 5 फरवरी से 13 फरवरी तक किया जाएगा, इस दौरान अभिषेकात्मक महा रुद्राभिषेक, हरि नाम संकीर्तन ,अखिल भारतीय श्री राधा माधव संकीर्तन मंडल द्वारा 14 फरवरी को और 15 फरवरी को गढ़वाली सांस्कृतिक कार्यक्रम, 16 फरवरी को स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, 18 फरवरी को महाशिवरात्रि पर जलाभिषेक के साथ मंदिर प्रांगण में मेले का आयोजन भी किया गया है ।
19 फरवरी को भव्य शोभायात्रा भगवान भोलेनाथ की नगर में धूमधाम के साथ निकाली जाएगी।
पत्रकार वार्ता में कार्यक्रम संयोजक रमेश अरोड़ा ,सह संयोजक प्रतीक कालिया भी उपस्थित थे।