जी 20 से बदलेगी शहर की तस्वीर
उत्तराखंड में ऋषिकेश को मिला जी 20 देशों की मेजबानी के मौका, जल्द बदलेगी ऋषिकेश शहर की तस्वीर , ऋषिकेश नगर निगम से लगी पांच नगर पालिकाओं का होगा कायाकल्प
रिपोर्ट _कृष्णा रावत डोभाल
ऋषिकेश ,मई और जून माह में ऋषिकेश में आयोजित होने वाले जी20 सम्मेलन को लेकर हर जगह उत्सुकता बनी हुई है , क्योंकि पहली बार भारत और उत्तराखंड में जी-20 देशों की मेजबानी का मौका ऋषिकेश को मिला है ऐसे में सबसे बड़ी हलचल ऋषिकेश को लेकर है ऋषिकेश वालों से भी उम्मीद लगाए बैठे हैं कि जी 20 सम्मेलन के होने से ऋषिकेश में भी कायाकल्प होगा और यहां की दशा भी सुधरने की उम्मीद बनेगी , हालांकि यहां पर देश-विदेश से बड़ी संख्या में पर्यटक और तीर्थयात्री आते हैं लेकिन विकास के नाम पर स्थिति अभी भी पटरी से उतरी हुई है अतिक्रमण, जाम और सुविधाओं के नाम पर ऋषिकेश में कुछ भी पर्यटकों को नहीं मिलता अब लगता है कि उत्तराखंड में सबसे ज्यादा लोकप्रिय ऋषिकेश शहर के हालात इस जी-20 के बहाने ही सुधर पाएगी ।
जी 20 के दो दिवसीय कार्यक्रम को लेकर ऋषिकेश में अधिकारियों द्वारा बैठक कर तैयारियों पर मंथन किया गया, गढ़वाल मंडल विकास निगम के गेस्ट हाउस में शहरी विकास एवं आवास सचिव दीपेंद्र चौधरी सहित स्थानीय निकाय और एमडीडीए के अधिकारी मौजूद रहे जिसमे जी 20 सम्मेलन के लिए स्थान और व्यवस्थाओं पर चर्चा की गई ।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर भारत के ऋषिकेश सहित 56 शहरों में संभावित शहरों में मई और जून माह में आयोजित होने वाले जी20 सम्मेलन को लेकर ऋषिकेश में अधिकारियों द्वारा बैठक कर तैयारियों पर मंथन किया गया। शुक्रवार की दोपहर मुनिकीरेती स्थित गढ़वाल मंडल विकास निगम के गेस्ट हाउस में शहरी विकास एवं आवास सचिव दीपेंद्र चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक के दौरान निर्णय लिया गया कि जी20 सम्मेलन के दौरान ऋषिकेश नगर निगम सहित नरेंद्र नगर, मुनी की रेती, तपोवन और स्वर्ग आश्रम नगरपालिका की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी। जिसके चलते अधिकारियों ने बैठक में संबंधित बालिकाओं के अधिकारियों के साथ जी20 सम्मेलन में आने वाले प्रतिनिधियों के रहने के साथ उनके आवागमन में किसी प्रकार की दिक्कत ना हो पर विशेष रूप से चर्चा की, इस दौरान नगर निगम ऋषिकेश और पांचो नगर पालिकाओं को निर्देशित किया गया कि वह आवागमन के मार्गों को सुगम बनाने के लिए सड़कों के किनारे झाड़ी कटान से लेकर साफ सफाई सड़कों की मरम्मत तक की मुकम्मल व्यवस्था कर ले। जिससे किसी प्रकार की बैठक में भाग लेने वाले प्रतिनिधियों को दिक्कतों का सामना ना करना पड़े । संभावित कार्यक्रम के चलते यह बैठक 25 -26 मई और 27- 28जून में आयोजित की जानी है। जिसके चलते ऋषिकेश के परमार्थ निकेतन में गंगा आरती और मई में बैठक संभावित है।
बैठक में शहरी विकास सचिव दिपेंद्र चौधरी,सहित सचिव एमडीडीए मोहन सिंह बर्निया , मुनी की रेती पालिका के अध्यक्ष रोशन रतूड़ी, सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।