त्रिवेंद्र सिंह रावत को बड़ी राहत
त्रिवेंद्र सिंह रावत के खिलाफ भ्रष्टाचार की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से कराने के आदेश पर उच्चतम न्यायालय ने CBI जांच के निर्णय को सुप्रीम कोर्ट ने रद्द कर दिया है।
रिपोर्ट _ कृष्णा रावत डोभाल
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। त्रिवेंद्र सिंह रावत के खिलाफ भ्रष्टाचार की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से कराने के आदेश पर उच्चतम न्यायालय ने आज बड़ा फैसला सुनाया है। CBI जांच के निर्णय को सुप्रीम कोर्ट ने रद्द कर दिया है।
आपको बता दें कि उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत पर खानपुर के विधायक और तथाकथित पत्रकार उमेश शर्मा ने रिश्वत लेने का आरोप लगाया था। जिसके बाद हाईकोर्ट के तत्कालीन जज रविंद्र मैठाणी ने सीबीआई को इस मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच के निर्देश दिए थे। हाईकोर्ट के इसी फैसले के खिलाफ उत्तराखंड के पूर्व सीएम ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था। जिसपर आज सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाते हुए सीबीआई जांच के निर्णय को रद्द कर दिया है। इसके अलावा पत्रकार उमेश कुमार पर राष्ट्र द्रोह की राज्य सरकार की SLP सुनवाई यथावत जारी रहेगी।
गौर हो कि पत्रकार ने पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत पर आरोप लगाया था कि 2016 में जब त्रिवेंद्र सिंह रावत BJP के झारखंड प्रभारी थे तब उन्होंने एक व्यक्ति को गौ सेवा अयोग का अध्यक्ष बनाने के लिए रिश्वत ली थी।वहीं सुप्रीम कोर्ट ने तथाकथित पत्रकार उमेश कुमार को फटकार लगाते हुए कहा कि इस तरह की याचिका लगाकर कोर्ट का समय बर्बाद मत करे।