अल्मोड़ादेहरादूननैनीताललेटेस्ट कवरेजस्वास्थ्य

राज्य को मिली नई स्वास्थ्य महानिदेशक

डॉ विनीता शाह बनी स्वास्थ्य महानिदेशक.कहा विशेषज्ञ चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल स्टाफ के रिक्त पदों पर जल्द होगी तैनाती , उत्तराखंड के सुदूरवर्ती गांव में किया जाएगा स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार

 

रिपोर्ट _कृष्णा रावत डोभाल

देहरादून , उत्तराखंड के स्वास्थ्य व्यवस्थाएं किसी से भी नहीं छिपी है जिसका मुख्य कारण यहां की भौगोलिक परिस्थिति और आवागमन की सुविधाएं मानी जाती है जिसके चलते डॉक्टर पहाड़ों पर रहना ही नहीं चाहते , स्वास्थ्य महकमे को पटरी पर लाने की जिम्मेदारी नई स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ विनीता शाह के कंधे पर आ गई है देहरादून स्वास्थ्य महानिदेशालय में नए महानिदेशक का पद ग्रहण करते हुए डॉ विनीता शाह ने कहा है कि  सुदूर ग्रामीण स्तर पर स्वास्थ्य सुविधाओं को सुधार करना राज्य सरकार का पहला लक्ष्य रहेगा । नवनियुक्त स्वास्थ्य महानिदेशक  मूल रूप से नैनीताल की रहने वाली है, अपनी प्राथमिक शिक्षा नैनीताल से प्राप्त करने के उपरांत जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज कानपुर से एमबीबीएस और एमडी की उपाधि हासिल की थी इसके बाद जनपद अल्मोड़ा से अपनी स्वास्थ्य सेवा प्रारंभ करते हुए अपनी सेवा के 30 वर्ष प्रदेश के विभिन्न सुदूरवर्ती स्थानों अल्मोड़ा. उत्तरकाशी. नैनीताल के विभिन्न चिकित्सालयों कार्य करते हुए किया।

डॉ विनीता शाह ने पदभार ग्रहण करते हुए कहा कि उनका प्रथम लक्ष्य सुदूर एवं ग्रामीण स्वास्थ्य चिकित्सा सुविधाओं को सुद्रण करना होगा. एवं वे अधिक से अधिक कर्मचारियों अधिकारियों की समस्याओं का निस्तारण जो प्रदेश की विषम भौगोलिक परिस्थितियों में कार्य कर रहे हैं उनको भी यथासंभव प्रयास करने का किया जाएगा. ताकि वह पूर्ण मनोयोग से आम जनमानस को चिकित्सा सेवा में लाभ दे सके. इसके अतिरिक्त डॉ विनीता शाह ने बताया कि प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग में विशेषज्ञ चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल स्टाफ के रिक्त पदों को जल्द भरने के प्रयास प्राथमिकता के आधार पर किए जाएंगे।
आज पूरे स्वास्थ्य महकमे की जिम्मेदारी डॉक्टर विनीता शाह के कंधों पर आ गई है जिसमें सबसे ज्यादा उम्मीद पहाड़ी क्षेत्र के लोगों को है जहां स्वास्थ्य सेवाएं पटरी से उतरी हुई है हालांकि मैदानी इलाकों में भी स्वास्थ्य की स्थिति लगातार बदतर होती जा रही है हॉस्पिटल्स में स्टाफ की कमी है और टेक्नीशियन ना होने से मशीनें बेकार पड़ी है अब देखना होगा कि नई स्वास्थ्य महानिदेशक इस तरह अपने विभाग की सेहत को ठीक कर पाती हैं, पहाड़ दस्तक की ओर से डॉ विनीता शाह को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं ।

Related Articles

Back to top button