उत्तराखंडएक्सक्लूसिवदेहरादून

राजेंद्र सजवान ने कायम रखी बादशाहत 17वी बार जीते

बार एसोसिएशन ऋषिकेश चुनाव परिणाम _ राजेन्द्र सिंह सजवाण जी 17वी बार अध्यक्ष निर्वाचित हुए ,

 

रिपोर्ट _ कृष्णा रावत डोभाल

ऋषिकेश , ऋषिकेश बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव में एक बार फिर राजेंद्र सिंह सजवान ने बार एसोसिएशन का चुनाव 17वी बार जीत कर अपनी अपनी बादशाहत को कायम रखा है ।

क्या रहे चुनाव परिणाम देखिए लिस्ट

 

‌बार एसोसिएशन ऋषिकेश के वार्षिक चुनाव में अब तक करीब 60 प्रतिशत अधिवक्ता मतदान कर चुके थे। स्टेट बार काउंसिल के चेयरमैन मनमोहन लांबा के साथ दो अन्य पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में चुनाव संपन्न हुए। चुनाव में 367 मतदाता बनाए गए हैं।
बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पद पर चार प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं जिनमें राजेंद्र सिंह सजवाण 16 बार अध्यक्ष चुने गए थे, इस बार भी वह चुनाव मैदान में हैं।  सचिव पद पर सात प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।
चुनाव पर्यवेक्षक बार काउंसिल के स्टेट चेयरमैन मनमोहन लांबा,सदस्य चंद्रशेखर तिवारी, योगेंद्र तोमर की देखरेख में चुनाव हो रहे हैं। मुख्य चुनाव अधिकारी खुशहाल सिंह कलूड़ा ने बताया कि सुबह 10:00 बजे मतदान शुरू हुआ 367 अधिवक्ता मतदाता बनाए गए हैं। शुरुआती ढाई घंटे में 60 प्रतिशत मतदान हो चुका था

Related Articles

Back to top button