आस्थाउत्तराखंडएक्सक्लूसिवदेहरादूनलेटेस्ट कवरेज
ओशो जन्म उत्सव
ऋषिकेश के त्रिवेणी संगम पर ओशो प्रेमियों ने धूमधाम से मनाया आचार्य रजनीश का जन्मदिन
रिपोर्ट _कृष्णा रावत डोभाल
ऋषिकेश ,
विश्व विख्यात आध्यात्मिक गुरु एवम चिंतक आचार्य रजनीश ओशो का आज जन्मदिवस है ऋषिकेश के त्रिवेणी संगम पर ओशो प्रेमियों ने बड़ी धूमधाम के साथ अपने गुरु का जन्मदिन मनाया कार्यकर्म का शुभारंभ ऋषिकेश की मेयर अनीता ममगाई ने किया और इस अवसर पर कहा कि आचार्य रजनीश एक ऐसे आध्यात्मिक गुरु है जिनको पूरा विश्व समझता और पढ़ता है खासकर युवा अब तेजी से ओशो के प्रयोग से जुड़ता जा रहा है।
ओशो संत स्वामी बोधि वर्तमान ने कहा कि आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में ओशो के मेडिटेशन और योग ने तनाव से मुक्ति के द्वार खोले है।
ओशो गंगा धाम के संस्थापक स्वामी प्रेम चेतन्य महाराज ने कहा कि ओशो के विचार आम जनमानस के जीवन को आनंदमय बना कर जीवन को जीने की दिशा दिखाते है आम बोलचाल के संदेश ग्रामीण परिवेश के व्यक्ति को भी नई दिशा और ऊर्जा दे देते है
महंत रवि प्रपन्नाचार्य ने आचार्य रजनीश के बारे में बोलते हुए कहा कि पूरा विश्व आज भारत को गुरु के रूप में देखता है जिसमे ओशो का महत्वपूर्ण स्थान और योगदान है अब ऋषि मुनियों की धरती भी ओशो के प्रयोग से परिपूर्ण है अगले वर्ष इस आयोजन को ओर बड़े रूप में मनाया जाएगा, इस अवसर पर स्वामी संदीप, मनोज रोतेला, गणेश रयाल, आशीष डोभाल, अजय बिष्ट सहित भाजपा नेत्री गुड्डी कालूडा उपस्थित रहे
विडियो देखने के लिए क्लिक करे