जी-20 देशों की मेजबानी करेगा ऋषिकेश
पूरे विश्व में अंतरराष्ट्रीय योग नगरी के रूप में अपनी पहचान बना चुका ऋषिकेश अब जी-20 देशों की मेजबानी के साथ एक बार फिर विश्व के नक्शे में चमकेगा
रिपोर्ट _ कृष्णा रावत डोभाल
देहरादून , जी-20 देशों की मेजबानी करेगा ऋषिकेश , पूरे विश्व में अंतरराष्ट्रीय योग नगरी के रूप में अपनी पहचान बना चुका ऋषिकेश अब जी-20 देशों की मेजबानी के साथ एक बार फिर विश्व के नक्शे में चमकेगा । जी हां ग्रुप ऑफ द के दो आयोजनों की मेजबानी उत्तराखंड को मिली है दोनों आयोजन मई और जून 2023 में ऋषिकेश में होंगे इसमें 20 देशों के प्रतिनिधि शामिल होंगे।
भाजपा प्रदेश कार्यालय में हुई मीटिंग में उत्तराखंड प्रभारी रेखा वर्मा ने कार्यकर्ताओं को इसकी जानकारी दी है और कहा है कि उत्तराखंड ऋषिकेश जी-20 देशों की मेजबानी के लिए चुना गया है 2023 में ऋषिकेश में जी-20 देशों के प्रतिनिधियों के दो कार्यक्रम तय किए गए हैं।
गौरतलब है कि 1 दिसंबर से भारत को जीत की अध्यक्षता मिली है इसके तहत 18वां शिखर सम्मेलन 2023 में भारत में होगा इस सम्मेलन के उपलक्ष में देशभर के 56 स्थानों पर आयोजन होंगे प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा है कि यह हमारे लिए गौरव की बात है कि देश में जिन 56 स्थानों में जी-20 के कार्यक्रम होने हैं उसमें से दो ऋषिकेश में होंगे इन कार्यक्रमों में नागरिकों की सहभागिता को सुनिश्चित करने के लिए पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को अहम जिम्मेदारी दी जाएगी ।
उत्तराखंड में ऋषिकेश एक ऐसी जगह है जहां पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं साथ ही उत्तराखंड सरकार भी जल्द ही आईडीपीएल में कन्वेंशन सेंटर बनाकर यहां बड़ी-बड़ी मीटिंग में सेमिनारओं और कॉन्फ्रेंस के लिए निर्माण कार्य शुरू करने जा रही है जिससे प्रदेश में ऋषिकेश 1 महत्वपूर्ण स्थान बनकर उभरेगा।