रिपोर्ट _ कृष्णा रावत डोभाल
दिल्ली, दिल्ली एमसीडी चुनाव के परिणाम के बाद हालांकि भाजपा अपने 15 साल के कब्जे से बहार हो गई है , लेकिन इस चुनाव से उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कद काफी बढ़ गया है , जानकार मान रहे हैं कि लगातार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिल्ली एमसीडी चुनाव में जिन जिन सीटों पर रोड शो और चुनावी प्रचार किया है उन सीटों पर भाजपा विजयी हुई है ।
गौरतलब है कि पर्वतीय बाहुल्य सीटों को ध्यान में रखकर उन्हें यह जिम्मेदारी दी गई थी। इस भूमिका में मुख्यमंत्री धामी खरे उतरे हैं। मुख्यमंत्री ने कुल 22 सीटों पर प्रचार किया था, जिनमें तीन सीटों पर रोड शो भी शामिल हैं। इनमें पटपड़गंज,बुरा़ड़ी, यमुना विहार, विनोद नगर, मंडावली द्वारका ए-, नफजगढ़, छावला, शाहदरा समेत 10 सीटों पर भाजपा प्रत्याशी जीतने में कामयाब रहे।
हालांकि, भाजपा दिल्ली एमसीडी पर कब्जा नहीं कर पाई लेकिन उत्तराखंड के लिए यह खुशखबरी इसलिए भी है कि पर्वतीय मूल के छह व्यक्ति अपनी धमक जमाने में कामयाब रहे।
उत्तराखंड भाजपा को सौंपी थी 36 सीटें
पार्टी हाईकमान ने भाजपा उत्तराखंड संगठन को 36 सीटों की जिम्मेदारी सौंपी थी। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने बताया कि इनमें से 20 सीटें पार्टी ने जीती हैं। उन्होंने बताया कि पर्वतीय मूल के नौ में से छह प्रत्याशी भी विजयी हुए हैं। कहा कि उत्तराखंड में धामी सरकार के किए गए कामों पर प्रवासियों का पार्टी को लगातार समर्थन मिल रहा है।
दिल्ली चुनाव कहीं ना कहीं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के कद को बढ़ाने में कामयाब रहे हैं जिसका सीधा फायदा उत्तराखंड की राजनीति में पुष्कर सिंह धामी की गहरी होती पैठ से देखा जा सकता है।