उत्तराखंडदुखददुर्घटनादेहरादून

युवक रेल के सामने कूदा गई जान

श्यामपुर इलाके में हॉट बाजार के सामने दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. दरअसल यहां एक व्यक्ति ने योग एक्सप्रेस के सामने कूद कर आत्महत्या की

रिपोर्ट _मयंक ध्यानी

ऋषिकेश: श्यामपुर इलाके में हॉट बाजार के सामने दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. दरअसल यहां एक व्यक्ति ने योग एक्सप्रेस के सामने कूद कर आत्महत्या कर ली है. दुर्घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच कर रही है. दरअसल सोमवार की दोपहर योग एक्सप्रेस अहमदाबाद से ऋषिकेश आ रही थी. उस वक्त अचानक एक व्यक्ति सामने आ गया. ट्रेन की टक्कर से उसकी मौके पर ही मौत हो गई. दुर्घटना के बाद जीआरपी और स्थानीय पुलिस मौके पर हैं. वहीं दुर्घटना के बाद कई ट्रेनें भी प्रभावित हुई है.

जानकारी के अनुसार पता चला है कि मृतक की पहचान विनोद भट्ट (40) नाम से की गई है. वह भल्ला फार्म निवासी है. वह हलवाई का काम करता था.

पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई हैं. पुलिस के मुताबिक प्रथम दृष्या आत्महत्या प्रतीत हो रही है. मृतक के परिजनों को भी इस घटना की जानकारी दे दी गई है.

Related Articles

Back to top button