रिपोर्ट _कृष्णा रावत डोभाल
ऋषिकेश , आज पूरा विश्व एक बीमारी से लड़ने के लिये जन जागरूकता के साथ खड़ा है, क्योंकि जन जागरूकता से इस बीमारी से बचा जा सकता है कुछ इसी संकल्प के साथ विश्व एड्स दिवस के अवसर पर श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज ऋषिकेश की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा एड्स के प्रति जागरूकता को लेकर एक विशाल रैली का आयोजन किया गया| जिसमें स्वयंसेवी ने चार्ट एवं स्लोगन के माध्यम से लोगों में एड्स के प्रति जागरूकता लाने का प्रयास किया |
रैली का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य मेजर गोविंद सिंह रावत ने हरी झंडी दिखाकर किया | जागरूकता रैली विद्यालय से शांति नगर, बनखंडी एवं गंगानगर से होते हुए विद्यालय में वापस पहुंची| इसके पश्चात स्वयंसेवी के साथ एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया| जिसमें विद्यालय के अधिकतर शिक्षक शिक्षिकाओं की उपस्थिति रही| राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी जयकृत सिंह रावत ने स्वयंसेवी यों को एड्स बीमारी से कैसे बचे एवं इसके प्रति किस प्रकार जागरूक रहें के बारे में विशेष जानकारी दी .गोष्टी में उपस्थित श्री यमुनाप्रसाद त्रिपाठी. सुनील थपलियाल .नीलम जोशी .सुशीला बर्थ वाल ने भी अपने विचार रखे .रैली के आयोजन में रंजन .सुखदेव कंडवाल .श्रीमती शकुंतला का भी विशेष सहयोग रहा.