उत्तराखंडएक्सक्लूसिवदेहरादूनप्रशासनलेटेस्ट कवरेज

सुबह-सुबह पड़ी इनकम टैक्स की रेड

ऋषिकेश के तीन बड़े व्यवसायियों सहित 11 जगहों पर इनकम टैक्स की रेड

 

रिपोर्ट _ कृष्णा रावत डोभाल

ऋषिकेश, ऋषिकेश के व्यापारियों में बृहस्पति वार की सुबह एक नया हड़कंप लेकर आई है , दिल्ली से आई टीमों ने ऋषिकेश के प्रसिद्ध व्यवसाई मनजीत जोहर सहित विलाना होटल के मालिक नितिन गुप्ता और गढ़वाल होजरी के प्रतिष्ठानों पर इनकम टैक्स की कार्रवाई शुरू हो गई , दिल्ली से आई इनकम टैक्स की अलग-अलग टीमों में अलग-अलग ग्रुप में बंटकर तीनों जगह एक साथ कार्रवाई शुरू कर दी है जिससे व्यापारियों में हड़कंप की स्थिति मची हुई है ।

सूत्रों के मुताबिक तीनों बड़े व्यापारियों के यहां इनकम टैक्स में हेराफेरी की शिकायत दिल्ली ऑफिस को लगातार मिल रही थी , आयकर अधिकारियों ने जानकारियां जुटाकर दिल्ली से अपने स्पेशल टीम को ऋषिकेश और उत्तराखंड के अलग-अलग ठिकानों पर रवाना किया और आज सुबह से कार्रवाई शुरू हो गई है , इनकम टैक्स अधिकारी इन प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई करते हुए कंप्यूटर लैपटॉप और अन्य कागजात की जांच कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button